अपडेटेड 15 July 2024 at 10:36 IST

Jamun Leaves: डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है जामुन की पत्तियां, रोज चबाने से होंगे कई फायदे

Benefits of Jamun Leaves: जामुन की तरह ही जामुन के फल की पत्तियों का सेवन करने से सेहत को कई अमेजिंग फायदे होते हैं।

Follow : Google News Icon  
Jamun Leaves
जामुन की पत्तियां | Image: Freepik

Jamun Ki Patti Khane Ke Fayde: बैंगनी या काले रंग का दिखने वाला छोटा सा गुठलीदार फल आपने जरूर खाया होगा। इस फल को जामुन कहा जाता है। जामुन में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस समेत कई तरह के विटामिन पाए जाते हैं, साथ ही यह फल फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इस फल को खाने से सेहत को कई तरह के फायदे भी होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फल की पत्तियों का सेवन करना भी सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है?

जी हां, जामुन की तरह ही इसके पेड़ की पत्तियों में भी कई तरह के गुणकारी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो इसे सेहत के लिए फायदेमंद बनाते हैं। इसकी पत्तियों में आयरन, फाइबर, पोटेशियम समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत से जुड़ी कई सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।

ऐसे में अगर आप रोजाना सुबह उठकर खाली पेट जामुन की पत्तियों का सेवन करना शुरू कर देंगे तो इससे आपकी सेहत को कई अनगिनत फायदे होंगे। तो चलिए जानते हैं जामुन की पत्तियों को खाने से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में।

जामुन की पत्तियों के सेवन से होने वाले फायदे (Benefits of eating Jamun Leaves)

डायबिटीज

Advertisement

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो जामुन की पत्तियां आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें मौजूद एंटी-हाइपरग्लाइसेमिक गुण ब्लड शुगर को कंट्रोल कर डायबिटीज के खतरे को कम करने में मदद करते हैं।

डाइजेशन

Advertisement

पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए जामुन की पत्तियों का सेवन करना बेहद फायदेमंद है। ये डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत कर गैस, अपच, कब्ज आदि जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है।

हार्ट हेल्थ

दिल से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप जामुन की पत्तियों का सेवन कर सकते हैं। इसमें पोटेशियम होता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर दिल की सेहत का ख्याल रखता है।

इम्यूनिटी बूस्टर

अगर आप बार-बार और जल्दी बीमार पड़ जाते हैं तो रोजाना जामुन की पत्तियों को चबाना शुरू कर दें। इससे आपकी कमजोर इम्यूनिटी मजबूत होगी और आप कम बीमार पड़ेंगे।

वजन घटाए

जामुन की पत्तियां चबाने से मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है, जिससे बढ़ा हुआ वजन कम करने में आसानी होती है। इसलिए अगर आप अपना बढ़ता वजन कम करना चाहते हैं तो आपको इसका सेवन जरूर करना चाहिए।

ओरल हेल्थ

अगर आपको दांतों और मसूड़ों से संबंधित कोई दिक्कत है या आपके मुंह से बदबू आती है या जीभ पर छाले हैं तो आपको जामुन की पत्तियों का सेवन जरूर करना चाहिए। आप इन पत्तियों को पानी में उबालकर इससे कुल्ला कर सकते हैं। इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी। 

ये भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन के महीने में जरूर रखें इन वास्तु नियमों का ध्यान, तभी मिलेगा शिव पूजा का पूरा फल

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 15 July 2024 at 10:36 IST