अपडेटेड 29 August 2023 at 10:00 IST
Benefits Of Ghee For Skin: स्किन के लिए बेहद गुणकारी है घी, चेहरे को मिनटों में देगा गजब का निखार
Benefits Of Ghee For Skin: घी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप इसका इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Benefits Of Ghee For Skin: घी हेल्थ के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. बड़े-बुजुर्ग आज भी घी को हेल्थ के लिए बेहद लाभकारी मानते हैं. इतना ही नहीं खाने को अगर स्वादिष्ट बनाना हो तो घी का इस्तेमाल किया जाता है.लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि घी स्किन के लिए भी काफी गुणकारी है? जी हां, घी को स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- स्किन के लिए घी के फायदे
- मॉइस्चराइज्ड स्किन के लिए घी का इस्तेमाल
- घी के साथ स्किन करेगी ग्लो
अगर आपको हेल्दी-फ्लॉलेस स्किन चाहिए तो घी से बेहतर और कुछ नहीं. हम आए दिन कई तरह की स्किन प्रॉब्लम से जूझते हैं लेकिन घी एक ऐसी चीज है जिसकी मदद से हम स्किन से जुड़ी इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि घी को आप किस तरह से स्किन प्रॉब्लम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
लिप बाम
Advertisement
कम पानी पीने की वजह से अक्सर हमारे होंठ सर्दियों की तरह ही गर्मियों में भी फटने लगते हैं और होंठों में लगातार ड्राईनेस बनी रहती है. ऐसे में आप घी का इस्तेमाल लिप बाम की तरह कर सकते हैं. घी को अंगुली में लगाकर पांच मिनट तक लिप्स की मसाज करें. इससे आपके होंठ मॉइस्चराइज्ड होंगे और लिप्स का कलर भी गुलाबी होने लगेगा.
स्क्रब
Advertisement
कई बार चेहरे के साथ-साथ हाथ-पैरों की स्किन भी ड्राई हो जाती है. ऐसे में आप घी का इस्तेमाल स्क्रब की तरह कर सकते हैं. इसके लिए आप एक चम्मच घी को बेसन और दूध में मिलाकर पेस्ट तैयार करें, फिर इसे चेहरे के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर भी लगाकर मसाज करें. इससे आपकी स्किन सॉफ्ट होकर ग्लो करने लगेगी.
फेस मास्क
चेहरे पर निखार लाने के लिए आप घी को फेस मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. घी में हल्दी और बेसन मिलाकर इसके पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें, फिर धो लें. इससे आपकी स्किन में गजब का निखार तो आएगा ही साथ ही आपकी स्किन चमकने लगेगी.
मॉइस्चराइजर
आप घी को मॉइस्चराइजर क्रीम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप इसमें एलोवेरा जेल मिला सकती हैं, इसके बाद इसे हल्के हाथों से चेहरे और गले पर लगा लें. ये आपको इंस्टेंट नेचुरल ग्लो देने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: रात को सोते समय चेहरे पर लगाएं ये चीजें, सुबह स्किन होगी चमकदार और सॉफ्ट
Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 29 August 2023 at 09:58 IST