पब्लिश्ड 08:18 IST, April 3rd 2024
खाली पेट अंकुरित मूंग की दाल खाने के हैं कई फायदे, बेनेफिट्स जान रोज लगेंगे खाने
Moongdal Sprouts Benefits: अगर आप रोजाना खाली पेट मूंग की दाल का सेवन करते हैं तो इससे आपकी सेहत को गजब के फायदे होंगे।
Moongdal Sprouts Benefits: हरी मूंग की दाल में प्रचुर मात्रा में फाइबर, प्रोटीन, फास्फोरस, मैग्नीशियम, पोटेशियम, आयरन, विटामिन बी 6 पाया जाता है। जो सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। इतने सारे पोषक तत्व होने की वजह से इसे एक सुपरफूड कहा जाता है।
वैसे तो इस दाल का सेवन किसी भी तरह से करना सेहत के लिए फायदेमंद है लेकिन अगर आप अंकुरित मूंग की दाल का सेवन करते हैं तो इससे आपको दोगुना लाभ होगा। चलिए जान लेते हैं कि रोजाना खाली पेट अंकुरित मूंग की दाल का सेवन करने से आपकी सेहत को क्या-क्या फायदे होंगे।
अंकुरित मूंग की दाल खाने के फायदे (Benefits of eating sprouted moong dal)
घटेगा वजन
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो आपको अंकुरित मूंग की दाल का सेवन रोजाना सुबह खाली पेट करना शुरू कर देना चाहिए। इसमें काफी कम मात्रा में कैलोरीज पाई जाती है लिहाजा ये आपके वजन को कम कर आपको फिट रखने में मदद करेगी।
आंखों की रोशनी होगी तेज
रोजाना अंकुरित मूंग की दाल खाने से आंखों की रोशनी भी तेजी होती है। दरअसल, इसमें विटामिन ए पाया जाता है जो आंखों की रोशनी को तेजी करने में मदद करता है।
मिलेगी एनर्जी
रोजाना सुबह खाली पेट अंकुरित मूंग की दाल खाने से आप दिनभर एनर्जी से भरे रहेंगे। ये आपके आलस को दूर कर आपको एक्टिव रखने का काम करती है।
नहीं होगी ब्लोटिंग
अगर आपको ब्लोटिंग और एसिडिटी की समस्या होती है तो आपको खाली पेट अंकुरित मूंग की दाल का सेवन जरूर करना चाहिए। इससे आपकी इस समस्या का समाधान तो होगा ही साथ ही अगर आपको कब्ज की दिक्कत है तो वह भी दूर हो जाएगी।
इम्यूनिटी बूस्टर
बार-बार बीमार पड़ने वाले लोगों को अंकुरित मूंग की दाल का सेवन जरूर करना चाहिए। क्योंकि इसके सेवन से आपकी कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अपडेटेड 08:32 IST, April 3rd 2024