अपडेटेड 12 May 2024 at 07:48 IST
Fenugreek Seeds: डाइबिटीज को करना है कंट्रोल तो मेथी के दाने आएंगे काम, और भी हैं कई फायदे
Benefits of Fenugreek Seeds: अगर आप मेथी के दानों या इसके पानी का सेवन करते हैं तो आपको इसके कई गजब के फायदे हो सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Benefits of Fenugreek Seeds: हम सभी हमेशा चुस्त-दुरुस्त रहना चाहता है। रोजमर्रा की जिंदगी में ऑफिस-घर की जिम्मेदारी संभालते-संभालते हम अपनी सेहत का ध्यान रखना ही भूल जाते हैं। जिस कारण हम अक्सर बीमार रहने लगते हैं। इससे बचने के लिए आपको मेथी के दानों का इस्तेमाल करना चाहिए।
जी हां, रसोईघर में आसानी से मिलने वाले मेथी के दाने सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसमें आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, सोडियम, जिंक, फॉस्फोरस, फॉलिक एसिड जैसे मिनरल्स के अलावा विटामिन ए, बी और सी भी पाया जाता है जो सेहत को दुरुस्त करने के लिए काफी लाभकारी हैं।
ऐसे में आप भी अगर मेथी के दानों का सेवन कर सेहत को दुरुस्त करना चाहते हैं तो आपको रोजाना रात को एक गिलास पानी में दो चम्मच मेथी के दाने भिगोकर रखने चाहिए फिर इस पानी को छानकर अगले दिन सुबह खाली पेट पी लेना चाहिए। इसके अलावा आप खाने में मेथी के दाने का तड़का लगाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं। इससे आपकी सेहत को कई तरह के फायदे होंगे। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में।
मेथी के दाने का पानी पीने के फायदे (Benefits of drinking fenugreek seeds water)
डायबिटीज
Advertisement
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो मेथी के दाने आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। अगर आप रोजाना सुबह-शाम इन दानों को पानी में भिगोकर, और फिर इसी पानी का सेवन करेंगे तो इससे डायबिटीज कंट्रोल होने में मदद मिलेगी। साथ ही आपका शुगर लेवल भी कंट्रोल होगा।
डाइजेशन
Advertisement
पेट से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से निजात पाने के लिए आप मेथी के दानों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेथी को भिगोकर इसका पानी पीने से आपको पेट दर्द, कब्ज, गैस इत्यादि जैसी समस्याओं से फौरन राहत मिलेगी।
इम्यूनिटी
अगर आप खाने में मेथी के दाने का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम करेंगे। यानी कि अगर आपकी इम्यूनिटी मजबूत होगी तो आपको खांसी-जुकाम जैसी कई आम समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही इससे आपका शरीर सारा दिन एक्टिव भी रहेगा।
मोटापा
रोजाना खाली पेट मेथी के दाने का पानी पीने से पेट अच्छी तरह से साफ होता है और आपको लम्बे समय तक भूख भी नहीं लगती है। जिस कारण आपका पेट काफी देर तक भरा-भरा सा रहता है। यही कारण है कि आपका वजन धीरे-धीरे घटने लगता है।
हेयर केयर
सर्दियों में अक्सर बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप मेथी के दानों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेथी के दानों में मौजूद पोषक तत्व बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के साथ-साथ झड़ने बालों का टूटना भी रोकते हैं। आप इसे तेल में मिलाकर बालों में डायरेक्ट लगा सकते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 12 May 2024 at 07:48 IST