Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 09:14 IST

Health Care Tips: सेहत के लिए वरदान है तेजपत्ते का पानी, पीने से होंगे कई गजब के फायदे

Health Care Tips: अगर आप तेजपत्ते का पानी नहीं पीते हैं तो इसके फायदे जानने के बाद आप इसे रोजाना पीने लगेंगे।

Reported by: Kajal .
bay leaf
तेजपत्ते का पानी पीने के फायदे | Image:Pixabay
Advertisement

Benefits Of Drinking Bay Leaf Water: सेहतमंद, एक्टिव रहने की चाह हर व्यक्ति की होती है। जिसके लिए लोग अक्सर कई तरह की चीजों का सेवन भी करते हैं। सेहतमंद रहने के लिए आप रोजाना सुबह उठकर रसोई में रखे एक हरे पत्ते को उबालकर इसका पानी पी सकते हैं।

जी हां,  हम बात कर रहे भारतीय रसोई में आसानी से मिलने वाले तेजपत्ते की। तेजपत्ते में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं। जो हमारी सेहत के लिए काफी लाभकारी होते हैं। ऐसे में अगर आप इसे पानी में उबालकर पीते हैं तो इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करने के साथ-साथ पेट से जुड़ी कई समस्याओं को भी दूर करने का काम करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि तेजपत्ते को उबालकर इसका पानी पीने से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

Advertisement

तेजपत्ते का पानी पीने के फायदे (Benefits of drinking bay leaf water)

  • तेजपत्ते में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं, जिसकी वजह से तेजपत्ते का पानी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम भी करता है।
  • अगर आप रोजाना तेजपत्ते का पानी पीते हैं तो ये आपकी पेट से जुड़ी कई समस्याओं जैसे कब्ज, अपच को दूर करने का भी काम करता है।
  • अगर आप रोजाना पानी में तेज पत्ता उबालकर पीते हैं तो इससे आपका वजन तेजी से कम होने लगेगा। दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि तेजपत्ते का पानी भूख को कम करता है और शरीर को डिटॉक्स करने का काम करता है।
  • वहीं, अगर आप पानी में तेजपत्ता उबालकर पीते हैं ये आपके ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में काफी हद तक कारगर साबित होगा।
  • इसके अलावा अगर आप दिनभर काफी सुस्त महसूस करते हैं तो तेजपत्ते का पानी आपके काफी काम आ सकता है। ये शरीर में एनर्जी देकर आपको दिनभर एक्टिव बनाए रखने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें: Skin Care: चेहरे की स्किन हो गई है लूज? ये फेस पैक आएंगे काम, टाइट होने लगेगी ढीली पड़ी त्वचा!

Advertisement

Disclaimer: आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published May 9th, 2024 at 09:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo