अपडेटेड 16 March 2024 at 08:54 IST
रसोई में रखा ये सूखा मसाला सेहत के लिए है वरदान, रोजाना खाली पेट इसका पानी पीने से होंगे कई फायदे
Bay Leaf Water Benefits: अगर आप अपनी सेहत को दुरुस्त रखना चाहते हैं तो आपको रसोई में रखे इस मसाले का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Bay Leaf Water Benefits: भारतीय रसोई में पाए जाने वाले मसाले (Spices) दुनियाभर में फेमस है। भारत के मसाले ही यहां के व्यंजनों को बेहद स्वादिष्ट बनाते हैं। गरम मसाला, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, करी पत्ता, दालचीनी समेत तेज पत्ता जैसे कई मसाले भारती रसोई में आसानी से मिल जाते हैं। हालांकि इन मसालों में से कई ऐसे मसाले भी हैं जो स्वाद के साथ-साथ सेहत (Health) के लिए भी काफी लाभकारी होते हैं।
इन्ही में से एक मसाला है तेज पत्ता (Bay Leaf)। जी हां, तेज पत्ता भले दिखने में सूखा और साधारण सा मसाला लगता हो लेकिन ये कई तरह के औषधीय गुणों से भरपूर होता है। तेज पत्ते में कैल्शियम, ताँबा, लोहा, मैगनीशियम, मैंगनीज, विटामिन ए, विटामिन बी6, विटामिन सी जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए इसे बेहद खास बना देते हैं।
अगर आप रोजाना खाली पेट तेज पत्ते का पानी पीते हैं तो इससे आपके शरीर और सेहत को कई तरह के फायदे होंगे। आइए जानते हैं इन फायदों के बारे में।
खाली पेट तेज पत्ता का पानी पीने के फायदे (Bay Leaf Water Benefits)
डाइजेशन होगा बेहतर (Bay Leaf For Digestion)
Advertisement
रोजान सुबह खाली पेट तेज पत्ते का पानी पीने से पेट से जुड़ी कई समस्याओं से छुटाकारा मिल जाता है। ये डाइजेशन को बेहतर बनाने का काम करता है। साथ ही अपच, पेट फूलना और गैस होने जैसी तमात समस्याओं को दूर करने का काम करता है।
ब्लड शुगर (Lower Blood Sugar)
Advertisement
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो तेज पत्ते का पानी आपको खाली पेट जरूर पीना चाहिए। इससे ब्लड शुगर का लेवल बैलेंस होता है और इंसुलिन की संवेदनशीलता को बढ़ाने में मदद मिलती है।
सूजन को देगा आराम (Relief to Swelling)
अगर आप किसी तरह की पुरानी बीमारी से जूझ रहे हैं या आपको सूजन की समस्या है तो तेज पत्ते का पानी आपको रोजाना सुबह खाली पेट पीने की आदत डाल लेनी चाहिए। दअअसल, इसमें सिनेओल और यूजेनॉल जैसे फाइटोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जिनमें सूजन-रोधी गुण होते हैं। जिसकी वजह से सूजन जैसी समस्या और पुरानी बीमारियों में ये आपको राहत देने का काम करेगा।
तनाव से छुटकारा (Stress Relief)
तेज पत्ते का पानी तनाव और चिंता को कम करने का भी काम करता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि अरोमा थेरेपी में इसका इस्तेमाल होता है। ताकि दिमाग को शांत रखा जा सके। ऐसे में इसके पानी का सेवन करने से आपका तनाव काफी हद तक कम हो जाएगा।
दिल की बीमारी (Heart Health)
तेज पत्ते वैसे तो कई तरह से पोषक तत्व पाए जाते हैं लेकिन यह एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है। ऐसे में ये शरीर में हानिकारक फ्री रेडिकल्स को बेअसर करके कोशिकाओं को नुकसान से बचाने का काम करता है। जिस कारण हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 16 March 2024 at 07:34 IST