अपडेटेड 31 March 2024 at 10:35 IST

Bael Juice: डायबिटीज ही नहीं, इन प्रॉब्लम को भी दूर करेगा बेल का जूस, गर्मियों में पीना होगा लाभकारी

Bael Juice Benefits: अगर आप गर्मियों के मौसम में बेल का जूस पीते हैं तो इससे आपकी सेहत को कई तरह के फायदे हो सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Bael Juice
बेल का जूस | Image: Freepik

Bael Juice Benefits: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। चिलचिलाती धूप में ज्यादा पसीना आने की वजह से अक्सर बॉडी डिहाइड्रेटेड हो जाती है। जिस कारण शरीर का तापमान बढ़ जाता है और लू, डिहाइड्रेशन जैसी समस्या होने की संभावना पैदा हो जाती है।

ऐसे में आपको गर्मियों के मौसम में बेल का जूस (Bael Juice) जरूर पीना चाहिए। दरअसल, बेल (Bael) एक तरह का फल होता है जो बाहर से सख्त होता है और अंदर से पीले रंग का गुदा होता है। बेल में बीटा-कैरोटीन, प्रोटीन, थायमिन, विटामिन सी और राइबोफ्लेविन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो सेहत को दुरुस्त कर गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने का काम करते हैं।

अगर आप गर्मियों की चिलचिलाती धूप और शरीर को लू से बचाना चाहते हैं तो आपको रोजाना बेल का जूस पीना शुरू कर देना चाहिए। आइए जानते हैं कि गर्मियों में इसका सेवन करने से आपकी सेहत को क्या-क्या फायदे होंगे।

बेल का जूस पीने के फायदे (Benefits of Drinking Bael Juice)

नहीं लगेगी लू

Advertisement

अगर आप गर्मियों के मौसम में नियमित रूप से बेल के जूस का सेवन करते हैं तो इससे आपको लू नहीं लगेगी। ये जूस शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है।  

डिहाइड्रेशन

Advertisement

गर्मी में पसीने और धूप की वजह से लोग अक्सर डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं। जो शरीर में पानी की कमी की वजह से भी होता है। इसलिए आपको इस मौसम में बेल का जूस रोजाना पीने की आदत डाल लेनी चाहिए। इससे आपकी बॉडी हमेशा हाइड्रेटेड रहेगी।

डायबिटीज

बेल के जूस का सेवन करने से आप डायबिटीज जैसी बीमारी को कंट्रोल में रख सकते हैं। दरअसल, बेल में लैक्सेटिव्स होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर डायबिटीज को कम करने में मदद करता है।

इम्यूनिटी होगी मजबूत

बेल का जूस शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम करता है। ऐसे में अगर आप बार-बार बेवजह बीमार पड़ने लगते हैं तो आपको इस जूस का सेवन रोजाना करना शुरू कर देना चाहिए। इससे आपकी सेहत दुरुस्त रहेगी और आप कम बीमार पड़ेगा।

डाइजेशन

वहीं, अगर आप किसी तरह की पेट से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको बेल का जूस जरूर पीना चाहिए। ये आपके डाइजेशन को बेहतर कर कब्ज, ब्लोटिंग, गैस दर्द की समस्या आदि समस्याओं से राहत देने में मदद करता है। 

ये भी पढ़ें: Walking Benefits: रोजाना 30 मिनट की वॉक आपकी सेहत को देगी गजब के फायदे, यहां जानिए बेनेफिट्स

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 31 March 2024 at 10:35 IST