अपडेटेड 11 October 2023 at 20:50 IST

Benefits Of Daliya: नाश्ते में एक कटोरी दलिया खाने के हैं गजब के फायदे, मोटापे से लेकर कब्ज से भी मिलेगी राहत

Benefits Of Daliya: अगर आप रोजाना सुबह नाश्ते में एक कटोरी दलिया खाते हैं तो इससे आपकी सेहत को कई तरह के फायदे हो सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
रोजाना दलिया खाने के फायदे (फोटो : Shutterstock)
रोजाना दलिया खाने के फायदे (फोटो : Shutterstock) | Image: self

Benefits Of Daliya: अक्सर बीमार व्यक्ति को डॉक्टर दलिया खाने की सलाह देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गेंहू के टुकड़ों से बना दलिया कई तरह के पोषक तत्वों से युक्त होता है।दलिया में कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, फोलेट, जिंक, पोटेशियम, थायमिन समेत कई प्रकार के मिनरल्स और विटामिंस होते हैं। जो शरीर को दुरुस्त रखने में मदद करते हैं। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • क्या आप भी खाते हैं दलिया? 
  • दलिया खाने से सेहत को होते हैं कई फायदे
  • एक कटोरी दलिया खाने से घटेगा वजन

अगर आप सुबह के नाश्ते में एक कटोरी दलिया का सेवन करेंगे तो इसे खाने से आपके शरीर को कई तरह के फायदे होंगे। आइए जानते हैं कि रोजाना सुबह नाश्ते में एक कटोरी दलिया का सेवन करने से आपको किस-किस तरह के फायदे हो सकते हैं। 

घटेगा वजन

अगर आप अपना वजन घटाना चाहते हैं तो आपको रोजाना सुबह नाश्ते में एक कटोरी दलिया का सेवन जरूर करना चाहिए। दरअसल, दलिया में वसा और कैलोरिज की मात्रा काफी कम होती है जिसकी वजह से आप इसका इस्तेमाल वजन कम करने के लिए कर सकते हैं।

Advertisement

कब्ज से मिलेगी राहत

दलिया में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। जो कि पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए काफी लाभकारी होता है।वहीं, अगर आपको कब्ज की समस्या है तो आपको रोजाना एक कटोरी दलिया का सेवन जरूर करना चाहिए।  इससे आपकी कब्ज की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। 

Advertisement

मिलेगी एनर्जी 

अगर आप चाहते हैं कि आप दिनभर एनर्जी से भरे रहें तो आपको नाश्ते में एक कटोरी दलिया जरूर खाना चाहिए।ये आपको दिनभर एक्टिव रहने की एनर्जी से भर देता है। साथ ही इसे खाने के बाद आप काफी हल्का महसूस  करेंगे,लिहाजा आप हमेशा एक्टिव मोड में रहेंगे। 

कोलेस्ट्रोल करेगा कम

दलिया में भारी मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करने का काम करता है। अगर आपको दिल से जुड़ी कोई बीमारी है तो आपको रोजाना दलिया खाना शुरू कर देना चाहिए। ये आपके कोलेस्ट्रोल को कम कर दिल की सेहत को हेल्दी बनाए रखने में मदद करेगा। 

ये भी पढ़ें : Hair Care Mistakes: फेस्टिव सीजन में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना उड़ जाएगी बालों की चमक

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 11 October 2023 at 20:50 IST