अपडेटेड 18 August 2023 at 14:37 IST

Black Soil: बालों में करें काली मिट्टी का इस्तेमाल, रुखे और बेजान हेयर को कहें अलविदा

मार्केट में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स को कहे गुड बाय और काली मिट्टी से धोएं बाल, हेयर की कई परेशानियों से मिलेगा छुटकारा। 

Benefits Of Black Soil For Hair
Benefits Of Black Soil For Hair | Image: self

Benefits Of Black Soil For Hair: सुंदर, घने और काले बाल पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है। जिसके लिए लोग मार्केट में मिलने वाले कई तरह के महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार इसके साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलती हैं। ऐसे में आप काली मिट्टी के इस्तेमाल से खूबसूरत और घने बाल पा सकती हैं। साथ ही ये कई सारी हेयर प्रॉब्लम्स को भी दूर करने का काम करती है। आइए इसके बारे में जानते हैं। 

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • बालों के लिए कैसे अच्छी है काली मिट्टी?
  • काली मिट्टी से कौन-कौन सी हेयर प्रॉब्लम्स होती है दूर?
  • बालों में कैसे करें काली मिट्टी का इस्तेमाल?

बालों के लिए कैसे अच्छी है काली मिट्टी?

काली मिट्टी में मैग्निशियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो बालों में कैल्शियम को जमा नहीं होने देता है जिसकी वजह से आपके बालों को सुंदर, घना और काला बनाने के लिए बहुत ही मददगार साबित होता है। काली म‍िट्टी में मौजूद मैग्‍न‍िश‍ियम कैल्‍श‍ियम को बालों से दूर रखता है और स्‍कैल्‍प का ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर रखता है। साथ ही प्रोटीन स‍िनथेस‍िस का प्रोसेस होने में मदद म‍िलती है।

काली मिट्टी से कौन-कौन सी हेयर प्रॉब्लम्स होती है दूर?

स्कैल्प को रखें साफ
बालों की अच्छी ग्रोथ और हेल्थ के लिए स्कैल्पस को साफ रखना बहुत ही जरुरी होता है। अगर स्कैल्प साफ न हो तो इंफेक्शन जैसी परेशानियां हो सकती है। ऐसे में स्कैल्प क्लीनिंग के लिए आप काली मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisement

बालों की शाइनिंग के लिए
बालों को शाइनी बनाने के लिए भी काली मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। इसे आप बालों में एक कंडीशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। 

बालों को लंबा करने के लिए
बालों में मैग्निशियम की कमी होने कारण उनकी ग्रोथ रुक जाती है। ऐसे में काली मिट्टी आपके बहुत काम आ सकती है क्योंकि इसमें मैग्निशियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है। 

Advertisement

काले बालों के लिए
काली मिट्टी में मौजूद मैग्निशियम प्रोटीन सिनथेसिस को प्रोसेस करता है। वहीं हेयर फॉलिक्ल्स प्रोटीन से बनते हैं और ये प्रोटीन सिनथेसिस के जरिए शरीर में मेलानिन बनाने का काम करता है, जिससे आपके बाल सफेद नहीं होते हैं। 

डैंड्रफ
डैंड्रफ यानी रूसी ये आजकल लोगों में आम लेकिन काफी परेशान करने वाली समस्या बन चुकी है। इसके लिए लोग महंगे शैंपू और तेल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि काली मिट्टी इसमें आपकी काफी मदद कर सकती है। दरअसल, इससे बाल धोने से रूसी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें... Why Get Married: पुरुष क्यों करते हैं शादी? ये है असली कारण, लड़कियां जानकर हो जाएंगी हैरान

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं।  REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें... Papaya: इन परेशानियों में गलती से भी नहीं खाना चाहिए पपीता, जहर जैसा करता है काम!

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 18 August 2023 at 14:36 IST