अपडेटेड 16 January 2026 at 08:12 IST

Bathua Paratha For Breakfast: बथुआ पराठे के हैं गजब के फायदे, सर्दियों के नाश्ते के लिए है परफेक्ट, नोट कर लें सिंपल रेसिपी

Bathua Paratha Recipe: बथुआ का पराठा स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। सर्दियों में इसे नाश्ते में शामिल करने से न सिर्फ पेट भरा रहता है, बल्कि शरीर को जरूरी पोषण भी मिलता है।

bathua paratha recipe for breakfast healthy and tasty
बथुआ पराठा रेसिपी | Image: AI

How To Make Bathua Paratha : सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में हरी-भरी सब्जियां आसानी से मिलने लगती हैं। इन्हीं में से एक है बथुआ, जो सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। अगर आप सर्दियों के नाश्ते में कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो बथुआ का पराठा एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। इसे बनाना भी बहुत आसान है और स्वाद भी लाजवाब होता है। तो चलिए जानते हैं टेस्टी और हेल्दी नाश्ते के लिए बथुआ से बना पराठा बनाने की आसान विधि-

बथुआ का पराठा क्यों है फायदेमंद?

बथुआ में आयरन, कैल्शियम, फाइबर और विटामिन्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। सर्दियों में इसका सेवन करने से शरीर को गर्मी मिलती है और इम्यूनिटी भी मजबूत होती है।

बथुआ का पराठा खाने से पाचन तंत्र मजबूत रहता है। यह कब्ज और पेट की समस्याओं में राहत देने में सहायता करता है। इसके अलावा इसे खाने से खून की कमी दूर करने में मदद मिलती है। साथ ही, शरीर में कमजोरी और थकान कम होती है।

बथुआ का पराठा बनाने के लिए सामग्री

Uploaded image
  • 2 कप गेहूं का आटा
  • 1 कप बारीक कटा बथुआ
  • 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • 1 छोटा चम्मच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  • स्वादानुसार नमक
  • आधा छोटा चम्मच अजवाइन
  • घी या तेल

बथुआ का पराठा बनाने की आसान विधि

Uploaded image
  • सबसे पहले बथुआ को अच्छी तरह धोकर बारीक काट लें।
  • अब एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा, कटा हुआ बथुआ, हरी मिर्च, अदरक, अजवाइन और नमक डालें।
  • थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें।
  • आटे को 10-15 मिनट के लिए ढककर रख दें।
  • अब आटे की लोई बनाएं और पराठे की तरह बेल लें।
  • गरम तवे पर पराठा डालें और दोनों तरफ से घी या तेल लगाकर सुनहरा होने तक सेंक लें।
  • लीजिये, गरमा-गरम बथुआ का पराठा खाने के लिए तैयार है।

बथुआ का पराठा दही, मक्खन, हरी चटनी या अचार के साथ खाने में और भी स्वादिष्ट लगता है। सर्दियों की सुबह इसे गरमागरम खाएं और दिन की शुरुआत एनर्जी से भरपूर करें।

Advertisement

बथुआ का पराठा स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। सर्दियों में इसे नाश्ते में शामिल करने से न सिर्फ पेट भरा रहता है, बल्कि शरीर को जरूरी पोषण भी मिलता है। तो इस सर्दी जरूर बथुआ का पराठा आप भी ट्राई कर सकते हैं और इसके गजब के फायदों का आनंद ले सकते हैं। 

यह जरूर पढ़ें: How to Make Methi Paratha: सर्दियों में बनाएं नरम और स्वादिष्ट मेथी पराठा, इन आसान ट्रिक्स से मिलेगा ढाबे जैसा स्वाद

Advertisement

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 16 January 2026 at 08:12 IST