अपडेटेड 28 September 2023 at 22:17 IST

Alum Benefits: फिटकरी एक फायदे अनेक, स्किन से लेकर बालों तक की कई परेशानियों को करती है खत्म

अक्सर सभी के घरों में इस्तेमाल की जानी वाली फिटकरी के फायदों के बारे में शायद ही सभी लोग जानते हों। ये स्किन से लेकर बालों तक के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। 

Fitkari Ke Fayde

image- shutterstock
Fitkari Ke Fayde image- shutterstock | Image: self

Fitkari Ke Fayde: फिटकरी एक ऐसी वस्तु है जो लगभग हर घर में पाई जाती है। ये वास्तु उपायों से लेकर कई तरह की शारीरिक परेशानियों से के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। क्योंकि इसमें कई ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो बॉडी की कई परेशानियों को दूर करने का काम करती है। इसमें स्किन से लेकर बालों तक की समस्याएं शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं फिटकरी के हैरान कर देने वाले फायदों के बारे में...

स्टोरी में आगे ये पढ़ें......

  • फिटकरी में पाए जाने वाले औषधीय गुण?
  • किन प्रॉब्लम्स को दूर करती है फिटकरी?

फिटकरी में पाए जाने वाले औषधीय गुण?

फिटकरी का रासायनिक नाम पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट है। जो घरों में एंटीसेप्टिक के रूप में इस्तेमाल की जाती है। इसमें एंटीबायोटिक, एंटी-ट्राइकोमोनस, एस्ट्रिंजेंट, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। जो आफ्टर शेव से लेकर घाव और मुहांसों तक को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा भी इसके कई हैरान कर देने वाले फायदें हैं जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं। 

किन प्रॉब्लम्स को दूर करती है फिटकरी?

दांतों के लिए
दांतों के दर्द से लेकर मसूड़ों को मजबूत बनाने तक के लिए फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए इसके पानी से कुल्ला करना चाहिए। 

Advertisement

बेकिंग में कर सकते हैं इस्तेमाल
कुछ चीजों में क्रिस्पीनेस लाने के लिए बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि बेकिंग पाउडर में फिटकरी होती है। ऐसे में कुछ रेसिपीज में आप बहुत ही कम मात्रा में फिटकरी का यूज कर सकते हैं। 

दमा खांसी और बलगम के लिए
अगर किसी व्यक्ति को दमा की शिकायत हो तो उसके लिए फिटकरी रामबाण इलाज का काम कर सकती है। इसके लिए फिटकरी के चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर चाटने से दमा और खांसी में फायदा मिलता है।

Advertisement

सिर की गंदगी और जुओं के लिए
अगर किसी के सिर में जुएं पड़ गई हैं तो उसके लिए फिटकरी बड़े काम आ सकती है। इसके लिए फिटकरी के पानी से बाल धोना बेहद फायदेमंद हो सकता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण के चलते जुएं मर जाती है और सिर की गंदगी भी धुल जाती है। 

पसीने की बदबू के लिए
गर्मियों के मौसम में पसीना आना बेहद आम बात है, लेकिन कुछ लोगों का पसीना इतना बदबू करता है कि उसके साथ बैठना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जिस व्यक्ति के पसीने की बदबू आती हो उसे फिटकरी के पानी से नहाना चाहिए। ऐसा करने पर पसीने की बदबू की समस्या दूर हो जाएगी।

स्किन के लिए
फिटकरी का इस्तेमाल करने से स्किन टाइट होती है और नेचुरल ग्लो आता है। साथ ही वैक्सिंग कराने के बाद इसे रगड़ना भी बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। 

यह भी पढ़ें... Hair Growth Tips: लंबे बालों का सपना अब होगा पूरा, बस दही में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारी के आधार पर हैं।  REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले संबंधित डॉक्टर और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें... Sarso Ubtan: स्किन को सोने सा निखार देता है सरसों का उबटन, घर पर आसानी से ऐसे करें तैयार

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 28 September 2023 at 22:16 IST