अपडेटेड 1 September 2023 at 11:36 IST
Aloe Vera Benefits: एलोवेरा जेल से बाल और स्किन दोनों को होगा फायदा, सभी तरह की प्रॉब्लम से मिलेगा छुटकारा
Aloe Vera Benefits: बालों और स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Aloe Vera Benefits: हम सभी आए दिन किसी न किसी स्किन या हेयर प्रॉब्लम से जूझते हैं। इन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए हम सभी न जाने कितने मार्केट बेस्ड प्रोडक्ट का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट से भी हमें हमारी प्रॉब्लम से निजात नहीं मिलता है। ऐसे में आपको जरूरत है किसी देसी उपाय की।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- एलोवेरा जेल के फायदे
- बाल और स्किन के लिए है फायदेमंद
- हेयर ग्रोथ और स्किन ग्लो के लिए बेस्ट है एलोवेरा
बालों और स्किन की अच्छी सेहत के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा का पौधा आजकल हर घर में पाया जाता है। वहीं, आप एलोवेरा जेल बाहर मार्केट से भी खरीद सकते हैं। एलोवेरा जेल को बालों और स्किन पर लगाने से इनकी सेहत दुरुस्त बनी रहती है। एलोवेरा बेजान स्किन और बालों में जान डालने का काम करता है। आइए जानते हैं इस बारे में...
कील-मुंहासे
अगर आप लंबे समय से कील मुंहासों की समस्या से जूझ रहे हैं तो एक बार एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करें। एलोवेरा में काफी मात्रा में सैलिसिलिक एसिड होता है जो मुंहासों को दूर करने का काम करता है। ये मुंहासों को कम करने के साथ-साथ दाग-धब्बों को भी कम करने में मदद करता है।
Advertisement
क्लींजिंग
स्किन को डीप क्लीन करने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन भी ग्लो करने लगेगी।
Advertisement
मेकअप रिमूवर
मार्केट बेस्ड मेकअप रिमूवर स्किन डैमेज कर देता है। ऐसे में आप एलोवेरा जेल को मेकअप रिमूव करने के लिए यूज कर सकते हैं। इससे आपका चेहरा हाइड्रेटेड भी रहेगा।
बालों में आएगी शाइन
सिर में होने वाली खुजली, ड्राईनेस और किसी तरह के इनफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपके बालों को सॉफ्ट कर उनकी शाइन को दोगुना कर देगा। ये एक तरह से बालों के मॉइस्चराइजर के तौर पर काम करेगा।
हेयर ग्रोथ
बहुत कम लोग जानते हैं कि एलोवेरा जेल बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने का भी काम करता है। ये सिर के बाल ही नहीं बल्कि आईब्रो के बालों को भी घना करता है।
ये भी पढ़ें : Rule Change From 1st September 2023: आज से हो रहे हैं ये बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा सीध असर
Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 1 September 2023 at 11:35 IST