अपडेटेड 5 August 2021 at 15:12 IST

अदार पूनावाला ने विदेश जाने वाले छात्रों की मदद के लिए 10 करोड़ रु का किया निवेश; ट्वीट कर दी जानकारी

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ ने विदेश जाने वाले छात्रों की मदद के लिए 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।

pc ; AdarPoonawalla/Facebook/Pixabay/PTI
pc ; AdarPoonawalla/Facebook/Pixabay/PTI | Image: self

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने एक बड़ी घोषणा की है। घोषणा में उन्होंने कहा है कि वे 11 यूरोपीय संघ के देशों में यात्रा करने वाले छात्रों के लिए वित्तीय सहायता देंगे। जबकि इन देशों ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड वैक्सीन को मंजूरी नहीं है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर की है। उनके न्यू ट्वीट के अनुसार सीईओ ने ऐसे छात्रों के लिए 10 करोड़ रुपये अलग रखे हैं, जो जरूरत पड़ने पर समर्थन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने आज यानी बृहस्पतिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि, 'हमने पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों की मदद करने के लिए 10 करोड़ रुपये अलग रखे हैं, क्योंकि कुछ देशों ने अभी तक क्वारंटीन के बिना प्रवेश के लिए कोविशील्ड को स्वीकार्य टीके के रूप में मंजूरी नहीं दी है। उन्होंने एक लिंक भी शेयर किया, जहां जरूरत पड़ने पर छात्र वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूरोपीय संघ के ग्रीन पास से बाहर रखा गया कोविशील्ड

यूरोपीय राज्यों ने कम COVID मामलों के बीच अब अनलॉक करना शुरू कर दिया है। यूरोपीय संघ के आधिकारिक वीजा पोर्टल (schengenvisainfo.com) के अनुसार यूरोपीय देशों ने यात्रा की स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए प्रवेश प्रतिबंधों को हटाने के लिए महामारी परीक्षण को लेकर यूरोपीय COVID-19 यात्रा प्रमाणपत्र बनाया है। हालांकि सदस्य राज्य प्रमाण पत्र को लागू करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य नहीं हैं। यूरोपीय संघ के सभी सदस्य राज्यों ने 1 जुलाई से पूरे महाद्वीप में यात्रा करने के लिए 'ग्रीन पास' पर जारी कर दिया है। इसके अलावा तीन प्रकार के यूरोपीय संघ के COVID-19 पासपोर्ट लॉन्च किए गए हैं - टीकाकरण पासपोर्ट , यात्री की स्थिति के आधार पर परीक्षण प्रमाणपत्र और पुनर्प्राप्ति प्रमाणपत्र के तहत लोग यात्रा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : WhatsApp में आया Photos और Videos से जुड़ा एक खास फीचर, जानें कैसे करें यूज

Advertisement

इसे भी पढ़ें : नए OnePlus Nord 2 में अचानक हुआ 'ब्लास्ट', कंपनी ने दिया जांच का आश्वासन

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 5 August 2021 at 15:02 IST