अपडेटेड 11 January 2026 at 15:43 IST

Pumpkin Seeds: कद्दू के बीज किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है, वजन कम करने से लेकर बालों को मजबूती देने में है मददगार

How To Eat Pumpkin Seeds: कद्दू के बीज सिर्फ वजन और बालों तक ही सीमित नहीं हैं। ये इम्यूनिटी बढ़ाने, दिल को स्वस्थ रखने और अच्छी नींद लाने में भी मदद करते हैं। इनमें मौजूद ट्रिप्टोफैन नामक तत्व नींद को बेहतर बनाता है।

health benefits to pumpkin seeds for beautiful stronghair and to control weight easily
कद्दू के बीज खाने के फायदे क्या हैं? | Image: Freepik

Right Way To Eat Pumpkin Seeds: आज के समय में वजन बढ़ना और बालों का झड़ना कई लोगों की बड़ी परेशानी बन चुका है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे सप्लीमेंट्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार इसका आसान और सस्ता समाधान हमारी रसोई में ही मौजूद होता है। ऐसा ही एक नेचुरल सुपरफूड है कद्दू के बीज।

कद्दू के बीज पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इनमें प्रोटीन, फाइबर, हेल्दी फैट, जिंक, मैग्नीशियम और आयरन अच्छी मात्रा में पाया जाता है। आयुर्वेद से लेकर आधुनिक विज्ञान तक, कद्दू के बीजों को सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना गया है।

वजन घटाने में कैसे मदद करते हैं कद्दू के बीज?

Uploaded image

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो कद्दू के बीज आपकी डाइट का हिस्सा बन सकते हैं। इनमें मौजूद प्रोटीन और फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं, जिससे बार-बार भूख नहीं लगती और ओवरईटिंग की आदत कम होती है। इसके अलावा, इनमें पाए जाने वाले हेल्दी फैट शरीर को जरूरी ऊर्जा देते हैं और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाते हैं। रोजाना सुबह खाली पेट 1 से 2 चम्मच कद्दू के बीज खाने से वजन कंट्रोल में रहने में मदद मिल सकती है।

बालों के लिए क्यों हैं फायदेमंद?

Uploaded image

कद्दू के बीज बालों की सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं हैं। इनमें मौजूद जिंक और फाइटोन्यूट्रिएंट्स बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और स्कैल्प को पोषण देते हैं। इससे बालों का झड़ना कम होता है और बालों की ग्रोथ बेहतर होती है। कई रिसर्च में भी सामने आया है कि कद्दू के बीज बालों को पतला होने से बचाने और गंजेपन की रफ्तार को धीमा करने में मदद कर सकते हैं।

Advertisement

सेहत के लिए अन्य फायदे

कद्दू के बीज सिर्फ वजन और बालों तक ही सीमित नहीं हैं। ये इम्यूनिटी बढ़ाने, दिल को स्वस्थ रखने और अच्छी नींद लाने में भी मदद करते हैं। इनमें मौजूद ट्रिप्टोफैन नामक तत्व नींद को बेहतर बनाता है। साथ ही ये शरीर से गंदे और विषैले तत्वों को बाहर निकालने में भी सहायक होते हैं।

Uploaded image

कैसे करें कद्दू के बीजों का सेवन?

कद्दू के बीजों को खाने के तरीके भी बहुत आसान हैं। आप इन्हें हल्का भूनकर स्नैक की तरह खा सकते हैं या सलाद, दही और स्मूदी में मिलाकर भी ले सकते हैं। ध्यान रखें कि इन्हें ज्यादा नमक या तेल में तलने से बचें, ताकि इनके पोषक तत्व बने रहें।

Advertisement

कद्दू के बीज एक सस्ता, प्राकृतिक और पौष्टिक विकल्प हैं। नियमित सेवन से न सिर्फ वजन और बालों की समस्याओं में सुधार होता है, बल्कि शरीर को ताकत, ऊर्जा और संपूर्ण पोषण भी मिलता है। यही वजह है कि कद्दू के बीजों को सही मायनों में एक छोटी सी संजीवनी बूटी कहा जाता है। 

यह जरूर पढ़ें: Bajra Badam Halwa Recipe: बढ़ती सर्दी में स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बो है बाजरा और बादाम से बना हलवा, नहीं लगेगी ठंड

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 January 2026 at 15:43 IST