अपडेटेड 6 August 2024 at 16:36 IST

Hariyali Teej 2024 Quotes: मेहंदी से सजे हो आपके हाथ...! तीज पर अपनों को ऐसे करें Wish

Hariyali Teej 2024 Wishes: हरियाली तीज के मौके पर अपनों को भेजें यहां दिए गए लेटेस्ट कोट्स। जानें इनके बारे में...

teej
Hariyali Teej 2024 Quotes | Image: teej

Hariyali Teej 2024 Quotes: इस साल हरियाली तीज का खास त्योहार 7 अगस्त को मनाया जा रहा है। बता दें कि इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और मां पार्वती और भगवान शिव से प्रार्थना भी करती है। यदि आप इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए अपनों को प्यार भरे कोट्स भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए मैसेज आपके बेहद काम आ सकते हैं। जी हां, यहां दिए गए कोट्स आपके मन को प्रसन्न कर सकते हैं।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप हरियाली तीज के खास मौके पर सुहागिन महिलाओं को कौन-से प्यार भरे संदेश या मैसेज (Hariyali Teej 2024 Wishes in Hindi) भेज सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में...

हरियाली तीज पर भेजें ये संदेश

शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद
जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार
हरियाली तीज की बधाई आपको !

रिमझिम मलहार, हल्की-हल्की फुहार है,
बागों में झूले लग गए हैं, रिमझिम सी मलहार है
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार !

Advertisement

पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार !
Happy Hariyali Teej 2024 !

शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार !

Advertisement

बारिश की बूंदे इस सावन में,
फैलाएं चारों ओर हरियाली !
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार !

शिव और पार्वती का प्यार अमर हुआ
पार्वती का शिव के लिए जन्म हुआ
एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा
इन दोनों के मिलने से ही संसार है पूरा।
Happy Hariyali Teej 2024 !

.मेहंदी से सजे हो आपके हाथ
विवाहितों की खनकती चूड़ियां
और घेवर की मिठास
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्योहार !
Happy Hariyali Teej 2024 !

तीज का त्योहार नारी के
प्रेम और त्याग का प्रतीक है,
आइए इस दिन खुशी और
आनंद के साथ मनाएं !

फूल लिखे हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक
यह प्यारा तीज का त्योहार !
Happy Hariyali Teej 2024 !

मेहंदी से सजे-रचे लाल-लाल हाथ
हरी-हरी खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास
हरियाली तीज की हार्दिक 2024 !

ये भी पढ़ें - हरियाली तीज पर शायरी: पेड़ों पर पड़े हैं झूले, पिया संग...! तीज के मौके पर सुनाएं ये 10 शायरियां

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 16:36 IST