अपडेटेड 10 February 2024 at 14:49 IST
'अगर आप एक टेडी होते...' इस Teddy Day पर पार्टनर को भेजें ये खास मैसेजेस, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
Teddy Day Wishes: आज कपल्स टेडी डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर आप अपने लव वन को ये खास मैसेजेस भेज सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Happy Teddy Day 2024 Wishes: आज कपल्स वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी को रोज के साथ शुरू हुआ था जो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होगा। ऐसे में आज मनाया जा रहा टेडी डे कपल्स के लिए बेहद खास है। आज के दिन कपल्स एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट का अपने प्यार का इजहार करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आप उन्हें कुछ रोमांटिक मैसेजेस भी भेज सकते हैं। जिन्हें पढ़कर उनका दिल आपके प्यार में कैद हो जाएगा। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि आप इस टेडी डे पर अपने पार्टनर को किसी तरह के रोमांटिक मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं।
टेडी डे पर पार्टनर को भेजें ये खास मैसेजेस
1.
अगर आप एक टेडी होते
तो हम आपको अपने पास रख लेते,
डाल झोली में साथ अपने ले चलते
हग करके रोज रात को अपने संग सुलाते।
Advertisement
Happy Teddy Day
2.
Advertisement
काश मेरी जिंदगी में भी वो हंसी पल आ जाए,
किसी के आने से जीवन में बहार आ जाए
टेडी की तरह जो मुझे लिपटा ले सीने से,
और मुझे उससे प्यार हो जाए।
Happy Teddy Day
3.
कुछ एहसासों के साए दिल को छू जाते हैं,
कुछ मंजर दिल में उतर जाते हैं,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब जिंदगी में आप जैसे टेडी मिल जाते हैं।
Happy Teddy Day
4.
सब जान कर भी अनजान बनते हैं
अपनी हैरानी से हमें परेशान करते हैं
जानते हैं हमारी पसंद, फिर भी सवाल-जवाब करते हैं
पूछते हैं क्या चाहिए गिफ्ट में तुमको
और फिर क्यूट सा टेडी बियर देकर सरप्राइज करते हैं।
Happy Teddy Day
5.
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा।
Happy Teddy Day
6.
यादों के पिटारे से आज निकला है एक टेडी बियर
भेज रहे हैं तुम्हारे पास यह डियर
पसंद आ जाए तो भर लेना अपनी बाहों में
और कर लेना हमको अपने नियर
Happy Teddy Day
7.
जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना
टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना
जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता
कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना।
Happy Teddy Day
8.
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इस में प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
Happy Teddy Day
ये भी पढ़ें : मिथुन चक्रवर्ती की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 14:40 IST