sb.scorecardresearch

Published 12:22 IST, September 10th 2024

Radha Ashtami 2024 Wishes: कर भरोसा राधे नाम का...! राधाष्टमी पर भेजें ये 10 संदेश

Happy Radha Ashtami 2024 Messages, Quotes, Wishes, status In Hindi: राधाष्टमी के पर यदि आप अपनों को संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स भेजें...

Happy Radha Ashtami 2024 Messages in Hindi
Happy Radha Ashtami 2024 Messages in Hindi | Image: freepik

Happy Radha Ashtami 2024 Messages, Quotes, Wishes , status In Hindi: राधा अष्टमी इस साल 11 सितंबर दिन बुधवार को मनाई जा रही है। ऐसे में ये दिन राधारानी के भक्तों के लिए किसी पर्व से कम नहीं है। ऐसे में इस दिन लाडली जी के भक्त श्री जी के लिए व्रत रखते हैं और पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना भी करते हैं। आप इस दिन राधा रानी के भक्तों को कुछ कोट्स (Happy Radha Ashtami 2024 Messages) भेज सकते हैं।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपनों को कौन-से कोट्स राधाष्टमी पर भेज (Quotes on Radha Ashtami 2024) सकते हैं। पढ़ते हैं आगे..

राधाष्टमी पर संदेश (Happy Radha Ashtami 2024 Messages in Hindi)

  1. प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
    राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.
    राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक बधाई.
  2. आप सभी को राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं,
    आपके ऊपर राधा देवी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे.
  3. किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,
    जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ,
    राधे रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई,
    राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  4. कर भरोसा राधे नाम का,
    धोखा कभी न खायेगा हर मौके पर कृष्ण,
    तेरे घर सबसे पहले आयेगा.
    जय श्री राधेकृष्ण, राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई.
  5. किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,
    जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, राधे रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई,
    राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
  6. कर लो भजन राधा रानी का भरोसा नही हैं जिंदगानी का
    जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का
    राधा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
  7. राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
    दुनियाँ को प्यार का सही अर्थ जो समझाना था
    राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
  8. राधा की चाहत है श्री कृष्ण
    उसके दिल की विरासत श्री कृष्ण
    चाहे कितना भी रस रचा के श्री कृष्ण
    दुनिया तो फिर भी यही कहती है राधे कृष्ण,
    राधे कृष्ण, राधे कृष्ण.
    राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
  9. बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख,
    कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है,
    कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे,
    समाधान तो बस श्री राधे के नाम में है।
    राधा अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं
  10. एक तरफ सांवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
    जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चांद-चकोरी
    Happy Radha Ashtami 2024

ये भी पढ़ें - Radha Ashtami 2024:बांके बिहारी मंदिर में बार-बार पर्दा क्यों डालते हैं?

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 12:22 IST, September 10th 2024