अपडेटेड 8 February 2024 at 14:13 IST
Happy Propose Day: इजहार-ए-मोहब्बत करने के लिए इन खास मैसेजेस का लें सहारा, पढ़ते ही हो जाएगा इश्क
Propose Day 2024: इस प्रपोज डे पर आप अपने स्पेशल वन को ये मैसेजेस भेजकर अपनी मोहब्बत का इजहार कर सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Propose Day 2024 Wishes: 7 फरवरी को रोज के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। प्यार करने वालों का ये रोमांटिक सप्ताह 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होगा। कपल्स ने बुधवार को अपने पार्टनर को रोज देकर रोज डे सेलिब्रेट कर लिया है, लेकिन अब बारी है प्रपोज करने की। जी हां, वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है जो कि आज है।
जैसा की प्रपोज डे के नाम से ही पता चल रहा है कि ये दिन अपनी फीलिंग्स को जाहिर करने का दिन है। यानी कि अगर आपको किसी पर क्रश है या आप अपने किसी दोस्त को मन ही मन चाहने लगे हैं या फिर आपको अपने ही पार्टनर को दोबारा प्रपोज करना है तो प्रपोज डे इसके लिए सबसे बेस्ट दिन है।
अब आप ये सोच रहे होंगे कि भला किस तरह से अपनी फीलिंग्स को अपने पसंदीदा शख्स के सामने रखा जाए। तो चलिए इसका तरीका भी हम आपको बता देते हैं। दरअसल, अगर आप किसी से इजहार-ए-मोहब्ब्त करना चाहते हैं तो ये काम शब्दों से बेहतर और कोई नहीं कर सकता। हालांकि आपको अपनी ये भावनाएं बोलकर नहीं बल्कि मैसेजेस के जरिए अपने स्पेशल वन तक पहुंचानी हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि आप किन मैसेजेस का इस्तेमाल कर अपने दिल की बात अपने स्पेशल वन तक पहुंचा सकते हैं।
प्रपोज डे पर स्पेशन वन को भेजें ये खास मैसेजेस
1.
Advertisement
आसमां में जिस तरह से सितारे चमकते हैं
उस तरह से तुम मेरी जिंदगी की चमक हो
Advertisement
तुम मेरी जिंदगी की नई शुरुआत हो।
Happy Propose Day
2.
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा।
Happy Propose Day
3.
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
Happy Propose Day
4.
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं
दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का
तो अपनी सांसे तुझे दे दूं।
Happy Propose Day
5.
तेरा नाम लेकर चलता रहूंगा
ठोकर भी खाकर संभलता रहूंगा
बड़े हैं मोहब्बत के हम पर करम
कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम।
Happy Propose Day
6.
आंखों में प्यार तुम पढ़ नहीं पा रहे
होंठों से हम कुछ कह नहीं पा रहे।
हाल-ए-दिल लिख भेजा है इस संदेश में
तुम बिन अब हम रह नहीं पा रहे।
Happy Propose Day
7.
तुम्हें चाहना अब हमारी कमजोरी है
दिल की बात जुबां पर लाना मजबूरी है।
तुमने न समझा हमारी खामोशी को
इसलिए प्यार का इजहार करना जरूरी है।
Happy Propose Day
8.
दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
Happy Propose Day
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 8 February 2024 at 14:00 IST