अपडेटेड 28 June 2024 at 11:58 IST
Wedding Anniversary Wishes: तू आरज़ू है मेरी, मैं कामिल तुझसे हूं...! शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं
What is the best message for an anniversary for a couple? यदि आप अपनों को या अपने दोस्तों को शादी की सालगिरह पर प्यार भरे कोट्स भेजना चाहते हैं तो यहां देखें...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

What is the best message for a wedding anniversary? शादी का दिन सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में इस दिन को और खास बनाने के लिए लोग एक दूसरे को प्यार भरे कोट्स (Quotes in Hndi) भेजते हैं। यदि आप भी अपने पार्टनर को या अपने किसी दोस्त को शादी की सालगिरह पर कोट्स भेजना चाहते हैं तो आज का हमारा आर्टिकल आपके ही है।
हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि आप शादी की सालगिरह (Marriage Wishes in Hindi) पर अपनों को कौन-से कोट्स भेज सकते हैं और इस दिन को बेहद यादगार बना सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
शादी की सालगिरह पर मैसेज (Messages on Wedding Anniversary 2024)
- कोरे केनवास जैसे मेरे जीवन में, आप हैं रंग,
शांत बहती इस नदी में, आप हैं उमंग,
जीवन से न जाए खुशियों का मेला,
दुआ है हमारी, आप हमेशा रहे संग।
सालगिरह मुबारक - दिन गुजरेंगे और साल बीत जाएंगे,
घड़ी टिकटिकाएगी और लम्हे बीत जाएंगे,
समय के अंत और उसके पार भी,
हम सिर्फ आपको अपना मीत पाएंगे।
शादी की सालगिरह मुबारक - अंधेरे में चिराग की तरह,
तपती धूप में फुहार की तरह,
साथ देते रहेंगे हम आपका,
सावन में बहार की तरह।
सालगिरह मुबारक - आपको देख कर सुबह खिलखिलाती है,
आपके आगे चांदनी भी शर्माती है,
आपकी खूबसूरती की क्या तारीफ करूं जाना,
आपसे मेरे जीवन में बहार आ जाती है।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी - मेरे इस मकान को घर बनाने के लिए शुक्रिया,
मुझे अपना बनाने के लिए शुक्रिया,
मैं तो काफिर था तुमसे मिलने से पहले,
मुझे खुदा की रहमत दिखाने के लिए शुक्रिया।
सालगिरह मुबारक - शब्दों से खेलना हमें आता नहीं है,
आपके सिवा मन को कोई भाता नहीं है,
दोनों जहां भी साथ हो तो हम बेज़ार हैं,
दिल आपके बिन कोई गीत गाता नहीं है।
शादी की सालगिरह मुबारक - तू आरज़ू है मेरी, मैं कामिल तुझसे हूं,
तू राह है मेरी, मैं मुसाफिर तेरा हूं।
सालगिरह मुबारक - अंजान सफर में एक अंजान राही की तरह मिली थी तुम,
यह राह कब मंजिल बन गई, पता ही नहीं चला
शादी की सालगिरह मुबारक - सुबह के लिए जैसे सूरज जरूरी,
रात के लिए जैसे चंद्रमा जरूरी,
आप दोनों के लिए वैसे ही
एक दूसरे का साथ जरूरी।
हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी - प्रेम की ये डगर दूर तलक जाएगी,
मेरे दोस्त को सालगिरह की शुभकामनाएं देने
परियां भी ज़मीन पर उतर आएंगी।
सालगिरह मुबारक - जीवन का हर दिन खुशियों से भरा हो,
आपकी जिंदगी का हर मौसम हरा हो,
न आए कभी आप दोनों की आंखों में आंसू,
आपका हर सपना, हर सच सुनहरा हो।
शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 28 June 2024 at 11:58 IST