अपडेटेड 4 August 2024 at 11:40 IST

Friendship Day: इन गिफ्ट्स के साथ दोस्ती हो जाएगी और भी गहरी, तोहफे में दे सकते हैं ये खास चीजें

Happy Friendship Day: फ्रेंडशिप डे के मौके पर अगर आप भी अपने दोस्तों को कुछ खास गिफ्ट्स देना चाहते हैं तो आप उन्हें तोहफे में ये चीजें दे सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Eco-friendly gifts
फ्रेंडशिप डे 2024 | Image: Eco-friendly gifts

Happy Friendship Day: जन्म लेने के साथ ही हमारे रिश्ते तय हो जाते हैं। माता-पिता, भाई-बहन जैसे कई रिश्ते हमारे पैदा होते ही हमारे साथ जुड़ जाते हैं, लेकिन एक रिश्ता ऐसा है जिसे हम खुद अपनी इच्छा से चुनते हैं और यह खास रिश्ता दोस्ती का है। परिवार के बाद अगर आपकी मदद के लिए कोई बाहर शख्स सबसे पहले खड़ा होता है तो वह दोस्त ही होता है।

अच्छे वक्त को साथ मिलकर सेलिब्रेट करने वाला और बुरे वक्त में साथ देना वाला दोस्त ही सच्चा दोस्त होता है। दोस्ती के इस खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए आज यानी रविवार, 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप अपने दोस्त को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आप उन्हें इस फ्रेंडशिप डे के मौके पर कुछ खास गिफ्ट्स दे सकते हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में।

फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को दें ये गिफ्ट्स (Give these gifts to friends on Friendship Day)

यादों का फ्रेम

स्कूल, कॉलेज, ऑफिस जैसी जगहों पर अपने दोस्तों के साथ आपने कई खास पल बिताएं होंगे। इन्हीं पलों को एक तस्वीर के जरिए फोटो फ्रेम में लगाकर आप अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं। इस तस्वीर को देखकर आपके दोस्त की आंखों में आंसू आ जाएंगे और वह आपको गले से लगा लेंगे।

Advertisement

चॉकलेट

किसी खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए भला कुछ मीठे से अच्छा और क्या हो सकता है? ऐसे में आप फ्रेंडशिप डे पर अपने खास दोस्त को चॉकलेट दे सकते हैं। इससे वह काफी स्पेशल फील करेंगे।

Advertisement

हेंड मेड फ्रेंडशिप डे कार्ड

बाजार में हमें कई तरह के रेडिमेड फ्रेंडशिप कार्ड आसानी से मिल जाएंगे लेकिन आप अपने दोस्त को हाथों से बनाया हुआ फ्रेंडशिप डे कार्ड भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप उनकी और अपनी दोस्ती से जुड़ी बातें और तस्वीर लगा सकते हैं।

फ्रेंडशिप बैंड

फ्रेंडशिप डे पर आप दोस्त की कलाई पर यूनिक बैंड बांध सकते हैं। इसके लिए आप रंग-बिरंगे धागों का इस्तेमाल कर खुद बैंड तैयार कर सकते हैं। ये बैंड आपके दोस्तों को काफी पसंद आएगा। 

ये भी पढ़ें: 'तेरे जैसा यार कहां...' Friendship Day को खास बना देंगे दोस्ती से जुड़े ये सदाबहार बॉलीवुड सॉन्ग

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 4 August 2024 at 11:40 IST