अपडेटेड 24 June 2024 at 15:08 IST
Happy Birthday Wishes: तुम्हें होंठों की हंसी मुबारक हो...! इन 15 कोट्स के जरिये दें जन्मदिन की बधाई
Happy Birthday Wishes in Hindi: यदि अपनों को आप जन्मदिन के कोट्स भेजना चाहते हैं तो यहां दी गई विश आपके बेहद काम आ सकती हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

जन्मदिन की बधाई | Image:
freepik
Happy Birthday Wishes in hindi: जन्मदिन सबके बेहद खास होता है। वहीं उस दिन जब दोस्तो या अपनों से जन्मदिन की बधाई मिलती है तो ये दिन और खास हो जाता है। यदि आप अपनों को उनके जन्मदिन पर कुछ अलग तरीके से विश करना चाहते हैं तो यहां आपको कुछ ऐसे कोट्स (Quotes in hindi) दिए जा रहे हैं तो यहां दिए गए जन्मदिन पर कोट्स और विश (Wishes in Hindi) आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में…
जन्मदिन की शुभकामनाएं (Happy Birthday Wishes in Hindi)
- यह जन्मदिन मुबारक हो तुम्हारा,
हर खुशियों पर राज हो तुम्हारा,
खिलखिलाती धूप से स्वागत हो,
तुम्हारे लिए यह पैगाम है हमारा। - निकली दिल से ये दुआ हमारी,
आपको मिले खुशियां सारी,
दुखों का न हो निशां जिंदगी में तुम्हारी,
आपके जन्मदिन पर यही तमन्ना है हमारी। - सूरज को किरणें मुबारक,
आशिक को आशिकी मुबारक,
तारों को झिलमिलाहट मुबारक,
और हमारी ओर से आपको जन्मदिन मुबारक। - जन्मदिन पर आपको क्या तोहफा दूं,
सोना दूं या चांदी दूं,
इससे भी कीमती कुछ हो तो वो दे दूं,
लेकिन जो खुद कोहिनूर है, उसे क्या दूं। - तेरे चेहरे पर यूं ही हंसी खिलती रहे,
जिंदगी की हर दौड़ में तू आगे चलती रहे,
जीवन में हर पल तेरे मिठास हो,
हमारी दुआ है, यह जन्मदिन तुम्हारा खास हो। - चाहे पंछी चहकना भूल जाएं,
चाहे बादल बरसना भूल जाएं,
पर मेरे यार तेरे इस खूबसूरत दिन को मैं न भूल पाऊं,
तेरे जन्मदिन को अपनी बधाइयों से खास मैं बनाऊं। - आपके जन्मदिन पर तमन्ना है हमारी,
जितने दिन सूरज और चांद-सितारे रहें,
उतनी लंबी हो जाए उम्र तुम्हारी। - दोस्त नहीं है, तू है मेरा पूरा संसार
सबसे पहले कहता हूं हैप्पी बर्थडे मेरे यार। - तारों-सा जगमगाता रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियों से भरा हो यह खास दिन तुम्हारा,
तुम्हारे लिए हर पल मांगी दुआ हमने,
आपके लिए ढेर सारा आशीर्वाद है हमारा। - पंछियों ने गाना गाया,
सूरज मामा रोशनी लाया,
फूलों ने खिलखिलाकर कहा,
दोस्त का जन्मदिन आया,
अफसोस कंजूस खाली हाथ आया। - उन्हें क्या दुआ दें, जो खुद ही दुआ हो,
बस इतना कहना है, आपको जन्मदिन मुबारक हो। - हर वक्त आपके लिए दुआ का पैगाम होगा,
सबसे पहले आपको हमारा ही सलाम होगा,
नहीं छोड़ेंगे मुश्किल वक्त में आपका साथ,
जन्मदिन के मौके पर हमारा यही पैगाम होगा। - खुदा ने भी उस दिन जश्न मनाया होगा,
अपने हाथों से जिस दिन आपको बनाया होगा,
उस खुदा ने भी बहाए होंगे अश्क,
जब उसने आपको जमीं पे उतारा होगा। - रंगों में गहरे उस रंग की तरह,
सपनों में सुनहरे उस पल की तरह,
तेरी दोस्ती में कुछ तो खास है,
जो तू मेरे इतने पास है,
तेरे इस दिन को शब्दों में कैसे समेंटू,
जो कुछ पूरा है, वो सिर्फ तेरा साथ है। - उजालों से भरा हो घर तुम्हारा,
खुशियों से भरा हो जीवन तुम्हारा,
फूलों-सा खिलखिलाता रहे चेहरा तुम्हारा,
जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 24 June 2024 at 15:07 IST