अपडेटेड 4 November 2025 at 14:43 IST

Guru Nanak Jayanti 2025 Wishes: गुरु नानक जयंती के शुभ मौके पर इन खूबसूरत और शानदार मैसेज के माध्यम से अपनों को दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

Guru Nanak Jayanti 2025 Wishes: अगर आप भी अपनों को गुरु नानक जयंती की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ शानदार और खूबसूरत बधाई संदेश लेकर आए हैं। आप भी इन्हें भेज सकते हैं।

Guru Nanak Jayanti 2025 Wishes
Guru Nanak Jayanti 2025 Wishes | Image: Freepik

Guru Nanak Jayanti 2025 Wishes: गुरु नानक जयंती सिखों का एक प्रमुख पर्व है। यह पर्व कल यानि 5 नवम्बर को पूरे देश में मनाया जाएगा। गुरु नानक जयंती के मौके पर कई लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश से लेकर शुभकामनाएं मैसेज भेजते रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी गुरु नानक जयंती के खास मौके पर अपनों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी और मैसेज लेकर आए हैं। 

1. तेरे हैं गुरुवर का, हमेशा हाथ सिर पर
हरदम वो साथ हैं हमारे
सारे बिगड़े काम बनाएंगे !
गुरु नानक जयंती की बधाई !

2. खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो
हर किसी की जुबां पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो !
हैप्पी गुरु पर्व  !

3. गुरु नानक जी की कृपा से
हर मुश्किल आसान हो जाए
जीवन में शुभता, शांति और सच्चाई
सदा आपके साथ रह जाए !
गुरु नानक जयंती की बधाई !

Advertisement

4. मन में भाईचारा, दिल में सच्चाई
यही गुरु की असली सीख है
गुरु नानक जयंती की बधाई !

5. गुरु नानक देव जी के दिखाए मार्ग पर चलकर 
हम सभी अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं। 
इस गुरु नानक जयंती पर 
आपको ढेर सारी  शुभकामनाएं!

6. आपके सारे सपने पूरे हों
आपको सुखद जीवन मिले,
गुरु नानक जी की हमेशा कृपा बनी रहे
गुरु नानक जयंती की बधाई!

Advertisement

7. वाहेगुरु का आशीष सदा
मिले ऐसी कमाना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी
घर घर में ख़ुशहाली
Happy Guru Nanak Jayanti !

8. बाबा जी की रहे मेहर,
तो चिंता किस बात की है।
जिसके शीष पर गुरु नानक जी का आशीर्वाद,
उसकी नैया पार है।
हैप्पी गुरुपर्व 2025 !

9. राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह..!!
हैप्पी गुरु नानक जयंती !

10. गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद 
हमेशा आपके साथ रहे, यही हमारी कामना है। 
गुरु पर्व की ढेर सारी बधाइयां !


इसे भी पढ़ें: Pumpkin Seeds: क्या आप जानते हैं कद्दू के बीज के फायदे? डाइट में शामिल करते ही मिलेंगे ये 4 बड़े लाभ, आज से ही खाना शुरू दीजिए

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 4 November 2025 at 14:43 IST