अपडेटेड 14 November 2024 at 19:45 IST
Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes & Quotes: राज करेगा खालसा, बाकी रहे ना...! गुरु नानक जयंती पर संदेश
Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes & Quotes: गुरु नानक जयंती के खास मौके पर आप अपनों को कौन-से खास संदेश भेज सकते हैं, जानते हैं...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes & Quotes in Hindi: बता दें कि गुरू नानक जयंती 15 नवंबर को मनाई जा रही है। बता दें कि कार्तिक मास की पूर्णिमा को ये जयंती मनाई जाती है। ऐसे में ये दिन सिखों-सरदारों के लिए बेहद ही खास होता है। इस खास मौके पर गुरुद्वारों में अलग ही रौनक छाई होती है और जगह-जगह प्रसादम बटता है। ऐसे में आप खास संदेशों से खुशियां बाट सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप गुरू नानक जयंती के खास मौके पर अपनों को कौन-से प्यार भरे कोट्स भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
गुरु नानक जयंती पर शुभकामनाएं और संदेश
- बाबा जी की आपके पूरे परिवार पर रहे मेहर,
खुशियों की नहीं रहे कभी कमी,
आपको गुरु नानक जयंती की लख-लख बधाई।। - आर नानक पार नानक,
सब था एक ओंकार नानक
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह...
आपको गुरु नानक जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं... - गुरु नानक की मेहर बनी रहे हमेशा,
आशीर्वाद से जिंदगी चमके हमेशा,
प्यार और परिवार से जिंदगी भरी रही हमेशा।
हैप्पी गुरु पूरब 2024 - गुरु नानक देव जी हमेशा हमारे जीवन में रहें
हमें प्यार करें
हमें आशीर्वाद दें
हमारा मार्गदर्शन करें और हमें शक्ति दें
आपको गुरु नानक जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं... - वाहेगुरु, वाहे गुरु
सबके जीवन में रहे खुशहाली
वाहे गुरु
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! - नानक नाम चढ़दी कला
तेरे भाने सरबत दा भला
धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर
ढेर सारी बधाईयां - प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे
आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे.
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! - मेरी गुरु नानक देव जी से कामना है की
आपके सारे सपने पूरे हों और आपको एक सुखद जीवन मिले
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं - नानक नाम जहाज है,
जो जपे वो उतरे पार।
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार,
वहीं तो है मेरा खेवनहार।
हैप्पी गुरु नानक जयंती। - राज करेगा खालसा
बाके रहे ना कोए
वाहेगुरु जी का खालसा
वाहे गुरु जी की फतेह
हैप्पी गुरु नानक जयंती…
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 14 November 2024 at 19:45 IST