अपडेटेड 21 August 2025 at 23:32 IST
Glowing Skin: सोने से पहले अपनाएं यह 5 मिनट का स्किनकेयर रूटीन, सुबह एकदम फ्रेश मिलेगा चेहरा
सोने से पहले अपनाएं यह 5 मिनट का स्किनकेयर रूटीन और पाएं ग्लोइंग स्किन। जानें कैसे यह रूटीन आपकी त्वचा को देगा नया जीवन।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Night Skincare Routine: क्या आप जानती हैं कि जब आप गहरी नींद में होती हैं, तो आपकी त्वचा खुद को हील कर रही होती है? यह समय है अपनी त्वचा को वो प्यार और देखभाल देने का जिसकी वह हकदार है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा हमेशा जवां, बेदाग और चमकदार दिखे, तो रात में सोने से पहले सिर्फ 5 मिनट का यह आसान स्किनकेयर रूटीन जरूर अपना सकती हैं।
5 आसान स्टेप्स
स्टेप 1: क्लीजिंग - अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें और मेकअप हटाएं।
स्टेप 2: टोनर - टोनर से अपने चेहरे के pH लेवल को बैलेंस करें, उसे धीरे-धीरे पूरे चेहरे पर लगाएं,
स्टेप 3: सीरम - अपनी त्वचा की जरूरत के अनुसार सीरम चुनें और लगाएं।
स्टेप 4: आंखों की देखभाल - आंखों के नीचे की त्वचा की देखभाल के लिए आई क्रीम लगाएं।
स्टेप 5: मॉइस्चराइजर - अपनी त्वचा को हाइड्रेट और पोषण देने के लिए मॉइस्चराइजर लगाएं।
नियमित रूटीन के फायदे
इस 10 मिनट के नाईट स्किनकेयर रूटीन को रोजाना फॉलो करने से आप कुछ ही हफ्तों में अपनी त्वचा में फर्क देख पाएंगी। यह रूटीन आपकी त्वचा को आराम देगा और उसे दिन भर के तनाव से उबरने में मदद करेगा। तो देर किस बात की, आज से ही अपनाएं यह आसान स्किनकेयर रूटीन और पाएं ग्लोइंग स्किन।
सोने से पहले स्क्रीन टाइम कम करें
आज के समय में तेजी से बदलती जीवनशैली और भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण कई लोग रात में ठीक से नहीं सो पाते हैं। दरअसल, यह समस्या अधिक तनाव, मोबाइल स्क्रीन का अत्यधिक उपयोग और अनियमित दिनचर्या के कारण आम होती जा रही है।
Advertisement
आजकल अधिकतर लोग मोबाइल लेकर बिस्तर पर जाते हैं और घंटों तक वीडियो देखते रहते हैं। ऐसे में स्क्रीन टाइम कम करना बेहद जरूरी है। सोने से कम से कम एक घंटा पहले मोबाइल, टीवी या लैपटॉप जैसी डिजिटल स्क्रीन से दूरी बनाएं। दरअसल, इन सभी उपकरणों से निकलने वाली ब्लू लाइट दिमाग को सक्रिय बनाए रखती है, जिससे मेलाटोनिन नामक हार्मोन का निर्माण बाधित होता है। इसकी जगह आप कोई किताब पढ़ सकते हैं। यह 10 मिनट का नाईट स्किनकेयर रूटीन आपकी त्वचा को आराम देगा और उसे दिन भर के तनाव से उबरने में मदद करेगा। इसे रोजाना फॉलो करने से आप कुछ ही हफ्तों में अपनी त्वचा में फर्क देख पाएंगी।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 21 August 2025 at 23:29 IST