अपडेटेड 4 December 2025 at 08:26 IST

Gajar Kofta Recipe: सर्दी के मौसम में बनाएं गाजर के कोफ्ते, खाते ही हो जाएंगे फैन, जानें बनाने की सबसे आसान विधि

Gajar Ke Kofte Kaise Banaye: सर्दी के मौसम में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो लौकी या मूली की जगह इस बार गाजर से बने हुए टेस्टी कोफ्ते जरूर ट्राई करें। इन्हें बनाना बेहद आसान है।

gajar kofta recipe for winters tasty and healthy Indian dish carrot
गाजर कोफ्ता बनाने की रेसिपी | Image: Freepik

Gajar Kofta Recipe In Hindi: सर्दियों में गाजर खूब मिलती है और इसका इस्तेमाल केवल हलवा ही नहीं, कई स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में भी किया जा सकता है। उन्हीं में से एक है गाजर के मुलायम और स्वादिष्ट कोफ्ते। 
कोफ्ते तो आपने कई तरह के खाएं होंगे, लेकिन गाजर से बने कोफ्ते ट्राई नहीं किये होंगे। इन्हें बनाना बहुत आसान है और खाने में बेहद लाजवाब लगते हैं। आइए जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी -

गाजर के कोफ्ते बनाने के लिए जरूरी सामग्री

Uploaded image

कोफ्ते के लिए सामग्री:

  • 2 कप कद्दूकस की हुई गाजर
  • 2 उबले हुए आलू 
  • 2 बड़े चम्मच बेसन
  • 1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच हल्दी
  • स्वादानुसार नमक
  • तेल

ग्रेवी के लिए सामग्री:

  • 2 प्याज (बारीक कटा हुआ)
  • 2 टमाटर 
  • 1 हरी मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच हल्दी
  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला
  • 2 बड़े चम्मच काजू पेस्ट 
  • 2 बड़े चम्मच क्रीम
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 बड़े चम्मच तेल

गाजर कोफ्ते बनाने की आसान विधि

Uploaded image

कोफ्ते कैसे तैयार करें?

Advertisement
  • एक बड़े बर्तन में कद्दूकस की हुई गाजर, उबले आलू और बेसन को मिलाएं।
  • इसमें सभी मसाले जैसे धनिया पाउडर, लाल मिर्च, हल्दी, नमक और अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण से छोटे-छोटे बॉल्स बना लें।
  • कड़ाही में तेल गर्म करें और इन कोफ्तों को मध्यम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें।
  • लीजिये कोफ्ते तैयार हैं। अब इन्हें अलग रख दें और ग्रेवी बनाएं।

ग्रेवी बनाने की विधि

  • कड़ाही में तेल गर्म करें और जीरा डालें।
  • अब प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें।
  • इसमें अदरक-लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च डालकर चलाएं।
  • अब टमाटर प्यूरी डालें और सभी मसाले जैसे हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर डालकर तब तक पकाएं जब तक तेल न छोड़ दे।
  • अब काजू पेस्ट डालें और थोड़ा पानी मिलाकर 5–7 मिनट पकाएं।
  • आखिर में गरम मसाला और क्रीम डालकर ग्रेवी को गाढ़ा होने दें।
Uploaded image

कोफ्ते पकाने के लिए क्या करें?

Advertisement
  • ग्रेवी तैयार होने पर गैस धीमी कर दें और तले हुए कोफ्ते डालें।
  • 2-3 मिनट हल्के-से उबालें ताकि कोफ्ते ग्रेवी का स्वाद सोख लें।
  • लीजिये गाजर के कोफ्ते खाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इन्हें गरम-गरम रोटी, नान, तंदूरी रोटी या जीरा राइस के साथ परोस सकते हैं।

अन्य जरूरी टिप्स

अगर आप तेल कम चाहते हैं तो कोफ्तों को एअर फ्रायर में भी बना सकते हैं।

ग्रेवी को और रिच बनाने के लिए दही या मलाई भी डाल सकते हैं।

कोफ्तों को ओवरकुक न करें, वरना टूट सकते हैं।

यह जरूर पढ़ें: Onion Besan Paratha Recipe: नाश्ते में बनाएं राजस्थान स्टाइल क्रिस्पी और टेस्टी प्याज-बेसन पराठा, जानें इसे बनाने की आसान विधि
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 4 December 2025 at 08:26 IST