sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 31st 2024, 20:21 IST

Friendship Day 2024: मेरे दोस्त सुन एक बात...! अपने जिगरी यार को सुनाएं ये वाह-वाह शायरियां

Friendship Day 2024 shayari in hindi: आप फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर अपने दोस्तों को कुछ शायरियां सुना सकते हैं। जानते हैं इसके बारे में,,,

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Friendship Day 2024 shayari
Friendship Day 2024 shayari | Image: freepik

Friendship Day 2024 shayari in hindi: हर साल अगस्त के पहले संडे को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस साल 4 अगस्त को ये दिन मनाया जा रहा है। वैसे तो हमारे जीवन में खूनी रिश्तेदार जरूरी है। पर एक ऐसा रिश्ता है वो है दोस्ती का रिश्ता। हालांकि दोस्ती में लोग का रिश्ता खून से जुड़ा नहीं है लेकिन इस रिश्ते पर मर मिटने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे में यदि आप इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप यहां दी गई कुछ शायरियां अपने दोस्तों को सुना सकते हैं। 

आज का हमारा ये लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर अपने दोस्तों को कौन सी शायरी सुना सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

दोस्तों को सुनाएं ये शायरियां (Friendship Day 2024 shayari in hindi)

  • दोस्ती वो नाम है जो सुख-दुख की कहानी कहलाता है,
    दोस्ती वो राज है जो सदा ही मुस्कुराता है,
    दोस्ती कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
    ये वो वादा है जो उम्र भर साथ निभाता है।
  • दोस्त ही जान को भी आते रहे 
    दोस्तों ही से जिंदगी भी मिली
    रशीद कौसर फ़ारूक़
  • मेरे दोस्त सुन एक बात,
    दोस्ती कभी किसी के लिए जान नहीं देती,
    दोस्ती वो भी नहीं जो हर दिन किसी को मुस्कान देती है,
    असली दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ आंसू देखकर भी पहचान लेती है।
  • लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो, 
    के दोस्त दिल पर सवार हो जाए, 
    में कहता हूँ दोस्ती इतनी करो के, 
    दुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए
  • दिल से दिल की दूरी नहीं होती,
    काश कोई मज़बूरी नहीं होती,
    दोस्ती को हमेशा संभाल कर रखना चाहते हैं
    भले ही हमसे कितनी भी गलती हो जाए।
  • दोस्ती का मतलब ही खास होता है,
    साथ खड़े रहना चाहे दूर ही क्यों न हो,
    भरोसा बनाए रखना चाहे मुश्किल ही क्यों न हो,
    मुस्कान बनाए रखना चाहे आंसू ही क्यों न हो।
  • मेरा दोस्त बेमिसाल है,
    खुशी से ज्यादा गम में साथ निभाता है,
    क्यों मैं उससे रूठने की बात करूं,
    मुझे तो हर जन्म में उसका साथ निभाना है।
  • जब दोस्ती होती है तो दोस्ती होती है 
    और दोस्ती में कोई एहसान नहीं होता 
    गुलज़ार

ये भी पढ़ें - Tan Removal: दूर होगी टैन‍िंग... चमक उठेगा चेहरा, सोने से पहले ये लगाएं

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड July 31st 2024, 20:21 IST