अपडेटेड 3 August 2024 at 16:23 IST
Friendship Day 2024: वो दोस्त वही पुराने हैं...! अपनी दोस्ती को करें गहरा, भेजें ये प्यारे Quotes
Friendship day 2024 wishes in hindi: फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर कुछ बधाई भरे संदेश अपने दोस्तों को भेज कर आप अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Friendship day 2024 quotes in hindi: हर साल फ्रेंडशिप डे अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। बता दें कि इस साल यह दिन 4 अगस्त को मनाया जा रहा है। यदि आप अपने दोस्तों से दूर हैं और उन्हें अपनी याद दिलाना चाहते हैं साथ ही अपने दोस्ती को गहरा और मजबूत करना चाहते हैं तो ऐसे में आप फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर अपने दोस्तों को कुछ प्यार भरे कोट्स यानी मैसेज भेज सकते हैं।
आज का हमारा लेख इन्हीं कोट्स पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर अपने दोस्तों को कौन-से कोट्स (Friendship day 2024 wishes) भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
दोस्तों को भेजें ये कोट्स (Friendship day quotes in hindi)
- बदल सी गई है अब यह जिंदगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं.
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो जमाने हैं…
हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे - भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।
Happy Friendship Day Dear ! - दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है
दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी
दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है !
Happy Friendship Day ! - सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
और न ही करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा !
Happy Friendship Day ! - दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है !
Happy Friendship Day ! - आओ एक-दूसरे से वादा करें
कि हम एक-दूसरे से कभी अलग नहीं होंगे,
क्योंकि हम दोनों एक-दूसरे के लिए बेहद खास हैं।
Happy Friendship Day ! - जो हर पल जलती रहे –रौशनी
जो पल पल चलती रही –जिंदगी
जो पल पल खिलती रहे –मोहब्बत
जो किसी पल साथ न छोडे –दोस्ती
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त ! - बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त ! - पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं,
दोस्त को भूल जाए वो हम नहीं,
हम भूल जाए इस बात में दम नहीं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त - इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है !
Happy Friendship Day ! - DOST का मतलब
D – दूर रह कर भी जो पास हो
O- औरों से ज्यादा खास हो
S- सबसे प्यारा जिसका साथ हो
T- तकदीर से ज्यादा जिस पर विश्वास हो।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 3 August 2024 at 16:23 IST