अपडेटेड 6 August 2023 at 07:38 IST

Friendship Day पर जिगरी दोस्त को खास तरीके से करना चाहते हैं विश, तो भेजे ये प्यार भरे संदेश

दोस्तों के लिए समर्पित फ्रेंडशिप डे पर अपने जिगरी यारों को कुछ खास और प्यारे संदेश भेजना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए कुछ मैसेज हैं।

Friendship Day 2023 Messages
Friendship Day 2023 Messages | Image: self

Friendship Day 2023 Messages: दोस्ती इस दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है। ये खून का रिश्ता तो नहीं है, लेकिन उससे भी बढ़कर होता है। जीवन में दोस्त और दोस्ती को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस साल Friendship Day 6 आज यानी 6 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस मौके पर अगर आप अपने जिगरी यार को विश करने के लिए कुछ खास संदेश खोज रहे हैं। तो आप यहां दिए गए कुछ मैसेज अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।

Friendship Day पर जिगरी यार को भेजे ये खास संदेश  

1- दिल का रिश्ता है दोस्ती इसका कोई मुकाम नहीं होता, 
किस्मत वालों को मिलते हैं सच्चे दोस्त इनके आगे कोई जहां नहीं होता।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

2- इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पूरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है।
Happy Friendship Day

3- आसमा में निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चूमे तेरी,
आज दिन है "दोस्ती" का,
तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।

Advertisement

4- बिगड़ी हुई जिंदगी की उम्मीद है दोस्ती,
हारकर भी ना माने वो जिद है दोस्ती।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

5- तेरी-मेरी दोस्ती इतनी खास हो कि,
दुनिया कहे, काश ऐसे दोस्त मेरे पास हो।
Happy Friendship Day

Advertisement

6- दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

7- बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
अगर वजह होती तो व्यापार होता।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

यह भी पढ़ें... Friendship Day 2023: क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, कैसे हुई इसकी शुरूआत? जानें पूरा इतिहास

8- क्यूं मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यूं गमों को बांट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त।
Happy Friendship Day 2023

9- रिश्ता बनाया था जिन्हे यार बोलकर,
वो वक्त के साथ परिवार बन गए। 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023

10- बदल सी गयी है अब यह जिन्दगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो जमाने हैं।

यह भी पढ़ें... Climbing Stairs Issue: क्या 2-4 सीढ़ियां चढ़ने के बाद ही फूलने लगती हैं आपकी सांसें? कहीं आपको....

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 6 August 2023 at 07:37 IST