अपडेटेड 18 June 2023 at 09:40 IST

Father's Day Itihaas: पहली बार किसने मनाया था 'फादर्स डे', कब और कैसे हुई इस दिन की शुरुआत, जानें इतिहास

इस साल Father's Day 18 जून 2023 को पड़ रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन की शुरुआत कैसे हुई थी?

Father's Day History
Father's Day History | Image: self

Father's Day History: हर घर में पिता का स्थान काफी महत्वपूर्ण होता है। एक पिता अपने बच्चे को कंधों पर बिठाने से लेकर उसकी पढ़ाई-लिखाई अच्छी परवरिश तक के लिए दिन रात एक कर देता है। ऐसे में पिता के व्यक्तित्व को सम्मानित करने और उनकी सराहना करने के लिए हर साल जून महीने का तीसरा रविवार पिता को समपर्ति हैं जिसे फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस बार ये दिन 18 जून 2023 को पड़ रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन की शुरुआत कैसे हुई थी, नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

कैसे हुई Father's Day की शुरुआत

जानकारी के मुताबिक Father's Day की शुरुआत वाशिंगटन के स्पोकेन शहर की रहने वाली सोनोरा स्मार्ट डॉड नाम की एक लड़की से हुई थी। दरअसल, सोनोरा की मां नहीं थी और उसके पिता ने ही उसे मां और पिता दोनों प्यार दिया था। ऐसे में उन्होंने सोचा की जब लोग मां के सम्मान में 'मदर्ड डे' मनाते हैं तो जब मेरे पिता दोनों का प्यार मुझे दे रहे हैं तो ऐसे में इनके सम्मान में भी 'फादर्स डे' मनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें... Father's Day Wishes: 'खुशी का हर लम्हा पास होता है, जब पिता...' इन मैसेज के जरिए पिता के इस दिन को बनाएं और खास

जिसके बाद सोनोरा ने इसके लिए स्पोकेन मिनिस्टर एसोसिएशन से संपर्क किया और 5 जून यानी अपने पिता के जन्मदिन के दिन फादर्स डे मनाने की याचिका दायर की। हालांकि, सरकार ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने के लिए प्रस्ताव रखा। यहीं से वाशिंगटन समेत दुनियाभर के कई देशों में इस दिन को Father's Day के रूप में मनाया जाने लगा। 

Advertisement

पहली बार कब मनाया गया Father's Day

आपको बता दें कि Father's Day का इतिहास काफी पुराना है। इतिहासकारों के मुताबिक पिता को समर्पित ये दिन पहली बार 19 जून 1910 को मनाया गया था। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा साल 1916 में की गई थी। दरअसल, इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। जिसके बाद राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने साल 1966 में फादर्स डे को जून के तीसरे रविवार को मनाने का ऐलान किया।  

यह भी पढ़ें... Hair Care: बाथरूम से लेकर बिस्तर तक झड़ते बालों से नहीं छूट रहा पीछा, इन फलों को डाइट में करें शामिल, जल्द होगा हेयर फॉल का इलाज

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 18 June 2023 at 09:40 IST