अपडेटेड 30 March 2025 at 20:55 IST
Eid Mubarak Messages 2025: ईद का दिन है आज तो गले मिल ले...! ईद पर 10 कोट्स
Eid Mubarak Messages 2025: यदि आप ईद की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां दिए गए संदेश आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं उनके बारे में...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Eid Mubarak Messages 2025: बता दें कि ईद का त्योहार न केवल मोहब्बत लेकर आता है बल्कि खुशियां और आपसी भाई चारे का संदेश भी देता है। मुसलमानों के लिए यह त्यौहार बेहद ही बड़ा और खास होता है। इसकी शुरुआत रमजान महीने से होती है। ऐसे में मुस्लिम लोग रमजान महीने में रोजे रखते हैं और ईद का चांद देख कर त्योहार का समापन करते हैं। बता दें कि ईद का चांद जब दिखाई देता है तो उससे अगले दिन ईद मनाई जाती है। इस साल ईद का चांद 30 मार्च को दिखाई दिया है। ऐसे में ईद कल यानी 31 मार्च को मनाई जा रही है। ऐसे में यदि आप एक दूसरे को ईद की शुभकामना देना चाहते हैं तो यहां दी गई शुभकामनाएं आपके बेहद काम आ सकती हैं।
आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप ईद के चांद की शुभकामनाएं अपनों को कैसे दे सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
ईद पर 10 कोट्स
- चांद सा रोशन हो ईद का दिन तुम्हारा,
इबादत से भरा हो हर दिन तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी।
ईद मुबारक! - रब से बस यही दुआ मांगते हैं ईद के दिन,
खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी ईद के दिन,
आपके सभी कष्टों का अंत हो जाए ईद के दिन,
ईद के इस चांद की चरह दमकता रहे आपका हर दिन
ईद मुबारक! - लाती है ढेरों खुशियां ईद,
मिटाती है दिलों की दूरियां ईद,
खुदा का नायाब तोहफा है ईद,
हम भी दिल से आपको कहते हैं हैप्पी ईद - ईद का दिन है आज तो गले मिल ले ए दोस्त
रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है।
ईद मुबारक! - आपको हर मंजिल मिल जाए,
दुख और बीमारी कभी पास न आए,
ईद पर करते हैं रब से यही दुआ,
खुशियों की बौछार आपके ऊपर हो जाए। - ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे
क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता
बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा
ये ईद का दिन है कोई भी दुश्मन नहीं होता।
ईद मुबारक! - हर ख्वाहिश हो मंजूर -ए-खुदा,
मिले हर कदम पर राजा -ए- खुदा,
फना हो लब्ज़ -ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत ए खुदा
ईद मुबारक! - ऐ हमसे खफा दोस्त मुझे बस इतना बता दें,
क्या मुझसे बातें करने का तेरा मन नहीं होता,
दौड़ कर समां जा मेरी इन खुली बाहों में,
आज ईद है इस दिन कोई रुसवा नहीं होता। - ईद की ये रात लाई है खुशहाली साथ,
अपनों से मिलना होगा,स्वादिष्ट पकवानों का सेवन होगा,
मिलकर करेंगे दुआएं जब खुश हो जाएंगे सब,
एक दूसरे को फिर गले लगाएंगे मिलकर ईद मनाएंगे। - चांद सा खिले सबका चेहरा,
कोई न रहे बेसहारा,
आप सभी को मेरी तरफ से,
मुबारक हो ईद का त्योहार प्यारा!
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 30 March 2025 at 20:13 IST