अपडेटेड 2 August 2025 at 12:23 IST
बारिश में लकड़ी फूलने से नहीं खुल रहा दरवाजा? तो चिंता मत करें, इन घरेलू उपाय से दूर होगी टेंशन
Swollen Wooden Door: बारिश के कारण लकड़ी के दरवाजे नमी सोख लेते हैं और फूल जाते हैं। इससे छुटकारा पाना है तो ये आसान तरीके अपनाकर देखें।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Ways to fix Swollen Wooden Door | Image:
freepik
Swollen Wooden Door: बारिश का मौसम लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत तो जरूर दिलाता है लेकिन अपने साथ कई बीमारियां और समस्याएं भी लेकर आता है। इस मौसम में नमी के कारण लकड़ियां फूलने लगती हैं जिसकी वजह से दरवाजे और खिड़की बंद करने में दिक्कत होती है। हालांकि, कुछ आसान उपाय से आप इनसे निजात पा सकते हैं।
बारिश के मौसम में सीलन की समस्या आम है। इससे घर के दरवाजे और खिड़कियां भी आसानी से बंद नहीं होते। दरअसल, बारिश के कारण लकड़ी के दरवाजे नमी सोख लेते हैं और फूल जाते हैं। इससे छुटकारा पाना है तो ये आसान तरीके अपनाकर देखें।
लकड़ी को फूलने से कैसे बचाएं?
- फूली लकड़ी से बचने के लिए सरसों का तेल काफी काम आएगा। ये एक लुब्रिकेंट की तरह काम करेगा। बस सरसों के तेल की कुछ बूंद लें और लकड़ी के दरवाजे या खिड़की पर डाल दें। इस समस्या से बचने के लिए आप पहले से ही लकड़ी पर सरसों का तेल लगा दिया करें।
- दरवाजा बंद करने में मोमबत्ती भी काफी काम आएगी। इसके लिए आप पहले मोमबत्ती को पीस लें और फिर इसमें नारियल का तेल डालकर हल्का गर्म कर लें। अब इसे उस जगह लगाएं जहां से लकड़ी फूल गई है। इससे तुरंत राहत मिलेगी।
- दरवाजे की फ्री मूवमेंट के लिए आप फूली हुई लकड़ी पर वैसलीन भी लगा सकते हैं। ये नमी को ब्लॉक करेगा जिससे आपको दरवाजा खोलने और बंद करने में आसानी होगी।
- आप भविष्य में लकड़ी फूलने की समस्या से बचना चाहते हैं तो पहले ही इसकी वाटरप्रूफ पॉलिश करवा लें। हर साल मानसून आने से पहले आप दरवाजे और खिड़की पर कोटिंग करवा लिया करें।
- लकड़ी फूल जाती है तो इससे दरवाजा फंसने लगता है। ऐसे में दरवाजे या खिड़की के किनारों को रेगमाल (सैंडपेपर) से रगड़ें। इससे बाहर निकल रहा हिस्सा ठीक हो जाएगा और दरवाजे में आवाज नहीं आएगी। इसके बाद तुरंत लकड़ी पर वैसलीन या वैक्स लगा लें।
(image- freepik)
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 12:23 IST