अपडेटेड 8 July 2025 at 22:50 IST
Washing Machine Hack: कपड़े सुखाते समय जोर से हिलने लगती है वॉशिंग मशीन? बिना मैकेनिक पर खर्चा किए इन आसान हैक से करें ठीक
कपड़े धोने के बाद इन्हें सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार यह ठीक तरह से काम नहीं करती है और इसी वजह से मैकेनिक को बुलाया जाता है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

हम सभी अपना काम आसान बनाने के लिए तरह-तरह की मशीन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कपड़े धोने के लिए हम सभी के घर में वॉशिंग मशीन होती ही है। यह कुछ ही मिनटों में कपड़ों को धोकर और सुखाने में मदद करती हैं। वहीं इसके जरा भी खराब होने पर हम तुरंत से किसी न किसी मैकेनिक को बुला लेते हैं और इसे ठीक करवाते हैं।
वहीं कई बार मशीन जोरों से हिलने लगती है, जिसके कारण हम मैकेनिक को बुलाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना मैकेनिक पर खर्चा किए हम आसानी से मशीन को फिक्स कर सकते हैं और उन गलतियों को जान सकते हैं जिससे मशीन आसानी से चल पाएगी।
मशीन के ड्रायर की करें जांच
मशीन के ड्रायर में कई बार कपड़ों से निकली कोई पिन या सिक्का मशीन के कोने में फस जाता है, जिसके वजह से मशीन सही से अपना काम नहीं कर पाती हैं। ऐसे में इसके लिए बाहर से किसी को बुलाने की जगह हम इस समस्या को खुद ही सॉल्व कर सकते हैं। ध्यान रहे कि ऐसा करने से पहले आप सबसे पहले प्लग को निकाल दें वरना आपको जोरों की करंट लग सकता है।
कपड़ों को मशीन में कैसे डालें?
जल्दबाजी में हम मशीन में ऐसे ही कपड़े डाल देते हैं। ऐसा करने से मशीन पर लोड ज्यादा हो जाता है, जिसकी वजह से मशीन हिलने लगती है। इसके लिए आपको सबसे पहले कपड़ों को सही तरह से सीधा या उल्टा करना चाहिए और फिर इसे मशीन के अंदर डालना चाहिए। एक लेवल तक ही कपड़े मशीन में डालें अन्यथा कपड़ों का वजन ज्यादा होने के कारण यह फिर से हिलने लगेगी।
Advertisement
मशीन का लेवल कैसे सेट करना चाहिए?
मशीन में कपड़े धोने के लिए आजकल अलग-अलग तरह के लेवल होते हैं, जिन्हें सेट करने के लिए कपड़ों के टाइप और फैब्रिक का खासतौर से ध्यान रखा जाता है। बता दें कि भारी कपड़ों के लिए इक्स्ट्रीम लेवल होता है और सेन्सिटिव फैब्रिक या हल्के कपड़ों के लिए लो मोड सेट करना चाहिए। ऐसा करने से कपड़े अपने टेक्स्चर के अनुसार आसानी से साफ हो जाएंगे। अगर आप सही लेवल को सेट नहीं करते हैं तो मशीन हिलने लगती है और ऐसे में कपड़े फट भी सकते हैं।
इसी तरह की अन्य जानकारी जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।
Advertisement
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 8 July 2025 at 22:50 IST