अपडेटेड 2 May 2024 at 18:53 IST

गर्मियों में छुट्टियों को नहीं करना चाहते हैं बर्बाद, तो झीलों के शहर की इन जगहों को करें एक्सप्लोर

अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप झीलों के शहर के नाम से जाने जानें वाले राजस्थान की कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Rajasthan City Of Lakes
राजस्थान की इन जगहों को करें एक्सप्लोर | Image: Freepik

Rajasthan City Of Lakes Summer Vacations Places: गर्मियों की छुट्टियां पड़ने में अब बस कुछ ही दिन और बचे हैं। ऐसे में लोग कहीं न कहीं घूमने जाने का प्लान बनाने लगते हैं। अगर भी छुट्टियों को घर पर रहकर बर्बाद नहीं करना चाहते हैं और घूमने जाने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं, तो आपको झीलों के शहर राजस्थान के कुछ शहरों को एक्सप्लोर करना चाहिए।

दरअसल, आमतौर पर गर्मियों (Summer Vacatuons Places) में लोग घूमने के लिए ठंडी जगहों पर जाते हैं और राजस्थान (Rajasthan) को गर्म जगहों में गिना जाता है, लेकिन यहां कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां आपको सुकून के साथ ठंडक (Rajasthan Cool Places) भी मिलेगी और गर्मियों के लिए बेस्ट भी है। तो चलिए जानते हैं कि गर्मी में राजस्थान की किन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए।

गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है राजस्थान की ये जगहें

उदयपुर (पिछोला झील) Udaipur (Pichola Lake)
राजस्थान में स्थित उदयपुर को झीलों के शहर के नाम से जाना जाता है। इस झील का निर्माण सन् 1362 में राणा लाखा की सत्ता में बंजारे ने करवाया था, जिसका विस्तार महाराणा उदय सिंह ने करवाया था। यह झील अपनी खूबसूरती के लिए पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है। साथ ही गर्मियों में भी यहां का तापमान थोड़ा ठंडा रहता है। ऐसे में अगर आप गर्मियों में राजस्थान घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको उदयपुर की पिछोला झील को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

माउंट आबू (नक्की झील) Mount Abu (Nakki Lake)
राजस्थान की सबसे ऊंची झीलों की लिस्ट में शुमार माउंट आबू की नक्की झील चारों तरफ पहाड़ों से घिरी हुई है। यही वजह है कि यह राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। अरावरी पर्वत श्रृंखला के बीच मौजूद माउंट आबू अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यह शहर बहुत ही शांत जगह पर है। ऐसे में अगर आप गर्मी की छुट्टियों में शहर के शोर-गुल से दूर जाना चाहते हैं, तो नक्की झील आपके लिए सबसे अच्छी जगह रहेगी।

अलवर (Alwar)
राजस्थान के जयपुर अंचल के अंतर्गत आने वाला अलवर कई किलों, झीलों, हेरिटेज हवेलियों और प्रकृति भंडार के साथ पर्यटन का एक केंद्र है। यहां आप सिलीसेढ़ झील घूम सकते हैं। यहां आप फैमिली ही नहीं बल्कि पार्टनर के साथ भी घूमने के लिए जा सकते हैं। सिलीसेढ़ झील में आप बोटिंग और जेट स्की जैसी एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

Advertisement

फतेहसागर झील (Fatehsagar Lake)
अगर आप लव पार्टनर और दोस्तों के साथ गर्मियों में छुट्टियों के लिए शांत और सुकून वाली जगह की तलाश में हैं, तो फतेहसागर झील आपके लिए बेस्ट रहेगी। यह एक टापू पर स्थित आर्टिफिशियल झील है जहां का वातावरण बेहद शांत और सुकून भरा है। यहां आप शहर के शोर-गुल से दूर छुट्टियों का मजा ले सकते है।    

जयपुर (Jaipur)
पिंक सिटी (Pink City) के नाम से जाना जाने वाला जयपुर भी घूमने के लिए बेस्ट जगह है। यहां आप हवा महल, जंतर-मंतर और कई ऐतिहासिक इमारतों का दीदार कर सकते हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… गर्मियों में पेट को रखना है ठंडा, तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 2 May 2024 at 18:53 IST