अपडेटेड 22 October 2025 at 13:28 IST

Reuse Puja Phool To Make Dhoop: दिवाली के बाद पूजा के बासी फूलों को बिल्कुल न फेंकें, इससे घर पर 20 मिनट में बनाएं खुशबूदार ऑर्गेनिक धूप

दिवाली पूजा के बाद बासी फूलों से खुशबूदार ऑर्गेनिक धूप बनाने का तरीका पता चला है। शेफ पंकज भदौरिया ने एक 'DIY' हैक शेयर किया है।

Flower DIY Hack
बासी फूलों से बनाएं खुशबूदार ऑर्गेनिक धूप | Image: AI
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Home Made Dhoop: दिवाली पूजा के दौरान ज्यादातर लोग मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को फूलों की माला पहनाते हैं। ईश्वर पर चढ़ाने के लिए भी पूजा में कई तरह के फूलों का यूज किया जाता है। लेकिन पूजा की अगली सुबह ही लोग बासी फूलों को या तो किसी पेड़ के नीचे रख आते हैं या नदी या तलाब में प्रवाहित कर देते हैं। अगर अब तक आप भी ऐसा करते आए हैं तो जरा रुकिए। मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पूजा के इन बासी फूलों से खुशबूदार ऑर्गेनिक धूप बनाने के 'DIY' हैक का खुलासा किया है।

ऑर्गेनिक धूप बनाने का तरीका

मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने अपने पोस्ट में बताया है कि कैसे आप पूजा के बासी फूलों से ऑर्गेनिक धूप बना सकते हैं।

  1. दिवाली पूजा के दौरान उपयोग किए गए फूलों (जैसे गेंदा, गुलाब, चमेली) को इकट्ठा करके अच्छी तरह धोने के बाद किसी छायादार जगह पर सुखा लें। 
  2. फूलों को धूप में या किसी पैन में लो फ्लेम करके ड्राई रोस्ट करते हुए सुखाएं। 
  3. अब इन ड्राई रोस्ट फूलों को मिक्सी में हवन सामग्री के साथ पीसते हुए पाउडर बना लें। 
  4. धूप को आकार देने के लिए बाइंडिंग सामग्री की जरूरत होती है। ऐसे में इस पाउडर को छन्नी की मदद से छानकर इसमें थोड़ा सा कपूर और देसी घी मिलाते हुए इससे आटा तैयार कर लें। 
  5. फूलों से तैयार इस आटे से कोन शेप की धूप बनाकर तैयार कर लें।

ऑर्गेनिक धूप बनाने के कई फायदे

  • दिवाली जैसे त्योहारों के बाद बचे हुए फूलों से तैयार ऑर्गेनिक धूप पर्यावरण के अनुकूल और किफायती होती है। पूजा के फूलों को फेंकने की जगह दोबारा उपयोग करने से कचरा कम होता है।
  • घर पर बनी धूप स्टोर से खरीदी गई धूप से सस्ती और प्राकृतिक होती है। यह धूप पूजा स्थल पर सकारात्मक ऊर्जा लाती है।
  • ऑर्गेनिक धूप बनाने से आप अपने घर की पूजा सामग्री पर होने वाले खर्च को कम कर सकते हैं।

इन आसान चरणों का पालन करके, आप अपने घर में ही ऑर्गेनिक धूप बना सकते हैं और अपने पूजा स्थल को सुगंधित और पवित्र बना सकते हैं। तो अगली बार जब आप पूजा के बाद फूलों को फेंकने की सोचें, तो उन्हें ऑर्गेनिक धूप बनाने के लिए उपयोग करें और अपने घर को सकारात्मक ऊर्जा से भरें।

यह भी पढ़ें : Gmail स्टोरेज फुल हो गया? ये आसान ट्रिक्स अपनाएं, बदलनी होंगी सेटिंग्स

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 22 October 2025 at 13:28 IST