अपडेटेड October 28th 2024, 14:04 IST
Dhanteras 2024 SMS in Hindi: धनतेरस का त्योहार चौखट पर खड़ा है। ऐसे में यदि आप अपनों से दूर हैं तो उदास होने की जरूरत नहीं है। आप अपनों को एसएमएस (Dhanteras SMS Ideas) के जरिये अपने होने का एहसास करना सकते हैं। ऐसे में यहां दिए गए एसएमएस के लेटेस्ट Ideas आपके काम आ सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप धनतरेस पर कौन से एसएमएस (SMS on Dhanteras 2024) अपनों के फोन पर भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
धनतेरस की रौनक सब पर छाई,
हर घर में सुख-समृद्धि की लहर आई,
भगवान धन्वंतरि करें आप पर भी कृपा,
आपके जीवन में हो ढेर सारा सुख, सेहत और प्यार
हैप्पी धनतेरस 2024
धनतेरस का वैभव हो आपके संग,
हर दिन महके जैसे बहार का रंग,
धन्वंतरि का आशीष हो हमेशा आपके संग,
सुख, समृद्धि हो सदा आपके संग
हैप्पी धनतेरस 2024
धनतेरस की आई बहार,
सुख-समृद्धि हो आपके घर-अपरंपार,
धन्वंतरि का आए ढेर सारा आशीर्वाद,
हर दिल पर छाए खुशियों का त्यौहार
हैप्पी धनतेरस 2024
धनतेरस के पावन मौके पर मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर
आपके घर में समृद्धि और खुशियों का वास करें
शुभ धनतेरस!
दीपक जले, रौशन हो संसार,
धनतेरस का ये त्यौहार लाए खुशियां अपार.
सुख, समृद्धि और वैभव से आपका जीवन हो उज्जवल.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके घर-आंगन में धन-वैभव का प्रकाश फैले,
हर दिन नई खुशियों से भरा मिले
धनतेरस की शुभकामनाएं!
मां लक्ष्मी की कृपा से आपके जीवन में समृद्धि की बरसात हो,
सेहत और शांति आपके जीवन में हमेशा बनी रहे
धनतेरस की शुभकामनाएं!
धनतेरस का ये त्यौहार आपके जीवन में
लाए अपार सुख, धन और सफलता
धनतेरस के मौके पर आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं!
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
पब्लिश्ड October 28th 2024, 14:04 IST