अपडेटेड 15 December 2023 at 20:44 IST

Mouth Ulcers: मुंह के छालों से हो गया है बुरा हाल, इन घरेलू उपायों से मिलेगा जल्द आराम

Mouth Ulcers यानी मुंह के छाले इससे लोग अक्सर ही परेशान रहते हैं, लेकिन अगर आप इससे आराम पाना चाहते हैं, तो कुछ आसान से घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।

Mouth Ulcers
मुंह के छालों के लिए घरेलू उपाय | Image: shutterstock

Home Remedies For Mouth Ulcers: माउथ अल्सर जिसे आम भाषा में मुंह के छाले के नाम से जाना जाता है। यह एक सामान्य, लेकिन बहुत ही दर्दनाक बीमारी है। हर व्यक्ति को कभी न कभी इस दर्द से गुजरना ही पड़ता है। यह छाले गालों के अन्दर, जीभ पर और होंठों के अन्दर की तरफ होते हैं। यह सफेद या लाल घाव की तरह दिखाई देते हैं। इनके होने पर जलन और कुछ भी खाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप इससे राहत पाना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • क्या आपको भी सताती है छालों की समस्या?
  • किस वजह से होते हैं मुंह में छाले?
  • मुंह के छालों से राहत पाने के लिए क्या करें?

मुंह में छाले होने की ये है वजह

आमतौर पर मुंह में छाले तब होते हैं, जब पेट में गर्मी ज्यादा बढ़ जाती है या कब्ज रहती हो, लेकिन कई बार इसके पीछे स्ट्रेस, नींद की कमी और सही मात्रा में पानी न पीना भी हो सकता है। अगर आपको यह समस्या हमेशा रहती है और इससे राहत पाना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।

मुंह के छालों के लिए करें ये घरेलू उपाय

तुलसी
तुलसी में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। जो मुंह के छालों के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं। जब भी मुंह में छाले हों तो दिन में 2 से 3 तुलसी के पत्ते चबाने चाहिए इससे छालों में राहत मिलती है।

Advertisement

फिटकरी का कुल्ला
मुंह के छालों से राहत पाने के लिए फिटकरी के पानी से कुल्ला करना भी काफी कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए एक गिलास पानी में 1 चम्मच फिटकरी मिलाकर दिन में 2 से 3 बार कुल्ला करें।

हल्दी पानी का गरारा
मुंह के छालों से राहत पाने के लिए हल्दी पानी का गरारा करना चाहिए। इसके लिए एक गिलास पानी में 2 चम्मच हल्दी डालकर उबाल लें और फिर इसे ठंडा करके गरारा करें इससे आपको राहत मिलेगी।

Advertisement

शहद और मुलेठी
मुंह में जिस जगह छाले हुए हैं वहां मुलेठी पीसकर उसमें शहद मिलाकर रख लें। इससे आपको कुछ ही देर में फर्क देखने को मिलेगा।

ग्लिसरीन और फिटकरी
माउथ अल्सर के लिए ग्लिसरीन और भुनी हुई फिटकरी भी काफी मददगार साबित हो सकती है। इसके लिए आपको बस ग्लिसरीन और भुनी हुई फिटकरी को रुई में लगाकर छाले वाली जगह पर रखना है।

हरी इलायची
छालों के लिए हरी इलायची भी बहुत फायदेमंद होती है। इसके लिए आपको बस इलायची को पीसकर शहद मिलाना है और जहां छाले हुए हैं उस जगह पर रख लेंना है। फिर थोड़ी देर बाद साफ पानी से मुंह को साफ कर लें। आपको राहत महसूस होगी।

Disclaimer: आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 December 2023 at 20:44 IST