अपडेटेड 5 July 2024 at 09:24 IST

Laung Phool ke Nuksan: लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए? तुरंत हो जाएं सावधान

Why Clove Flower Not to Eat in Hindi: क्या आप भी लौंग के साथ-साथ उसका फूल खा जाते हैं? अगर हां, तो तुरंत इस आदत को छोड़ दें। जानते हैं इसके बारे में...

clove flower
लौंग के फूल | Image: freepik

Laung ka phool kyon nahi khate: लौंग के अंदर न केवल पोटेशियम पाया जाता है बल्कि इसके अंदर जरूरी मिनरल्स जैसे प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, विटामिन सी, विटामिन बी आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए उपयोगी होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लौंग का फूल यदि डाइट में जोड़ा जाए तो इससे नुकसान हो सकते हैं। 

जी हां, आज का हमारा आर्टिकल इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे की लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए (Can we eat clove bud?)। पढ़ते हैं आगे...

लौंग के फूल के नुकसान (laung ke phool ke Nuksan)

  1. लौंग का फूल खाया जाए तो इससे व्यक्ति को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल प्रॉब्लम की समस्या हो सकती है यानी व्यक्ति को पाचन संबंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
  2. लौंग के फूल के सेवन से व्यक्ति को एलर्जी की समस्या भी हो सकती है। अगर आपकी बॉडी सेंसिटिव है तो भूल कर भी लौंग के फूल का सेवन न करें।
  3. प्रेगनेंसी में भी लौंग के फूल को नहीं खाना चाहिए। इसकी तासीर बेहद ही गर्म होती है। इसके सेवन से ब्लीडिंग का खतरा बढ़ सकता है।
  4. डायबिटीज के मरीज यदि लो ब्लड शुगर की समस्या का सामना करते हैं तो भूल कर भी लौंग के फूल का सेवन न करें।
  5. यदि किसी व्यक्ति को किडनी से संबंधित समस्या है तो ऐसे लोग भी अपनी डाइट से लौंग के फूल को निकाल दें।
  6. जिन व्यक्तियों को आंखों में जलन रहती है ये लोग भी लौंग के फूल का सेवन ना करें वरना इससे समस्या बढ़ सकती है या पैदा हो सकती है।

नोट - इस लेख में दिए गए प्वॉइंट्स से पता चलता है कि व्यक्ति को लौंग के फूल का सेवन नहीं करना चाहिए। ध्यान रहे कि लौंग के फूल की तासीर गर्म होती है डॉक्टर की सलाह पर ही इसे अपनी डाइट में जोड़ें।

ये भी पढ़ें - Mustard Oil: अमेरिका में क्यों बैन है सरसों का तेल? जानें नुकसान

Advertisement

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 5 July 2024 at 09:07 IST