अपडेटेड 29 October 2024 at 14:21 IST
Choti Diwali SMS 2024: लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार...! छोटी दिवाली पर भेजें ये 10 एसएमएस
Choti Diwali SMS: छोटी दिवाली की शुभकामनाएं आप एसएमएस के जरिये भेज सकते हैं। इस लेख के माध्यम से जानते हैं कुछ शुभकामनाएं...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Choti Diwali SMS 2024 in Hindi: छोटी दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ऐसे में फोन पर एसएमएस के जरिये कुछ शुभकामना भरे संदेश भेज सकते हैं। बता दें कि जैसे ही आपका संदेश नोटिफिकेशन के रूप में आपके दोस्त या परिवार वालों के पास जाता है तो चेहरे पर हल्दी खुशी आ जाती है।
आज का हमारा लेख इन्हीं शुभकामना भरे संदेश पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप कौन से शुभकामना भरे संदेश (SMS on Narak chaturdashi) अपनों को भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
छोटी दिवाली पर SMS Ideas (Narak Chaturdashi 2024)
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
Advertisement
आई-आई दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशियां लाई,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
दिवाली की बधाई!
हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
और प्यार से यह दिवाली मनाना
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
Advertisement
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाए दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली!
पूजा से भरी थाली है, चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलकर मनाएं यह पर्व, आज छोटी दिवाली है
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
दीप जलाओ
बांटो मिठाई
चलो मिलकर मनाएं
छोटी दिवाली
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
दिवाली की दिव्य ज्योति
आपके घर को खुशियों से भर दे
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां अपार
शुभकामना करो हमारी स्वीकार
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
“दीप जलें और रौशन हो जहान,
संग हो अपनों का और मीठी मुस्कान
छोटी दिवाली पर दिल से दुआएं हैं,
खुश रहो तुम हर सुबह और शाम”
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 29 October 2024 at 14:15 IST