अपडेटेड 13 November 2024 at 18:36 IST
Children's Day SMS & Status: बचपन है सुहावना, यादें हैं नाजुक खिलौना...! बाल दिवस पर चटपटे संदेश
Children's Day SMS & Status: बाल दिवस पर यदि आप कुछ रिलेटिव कोट्स अपने स्टूडेंट को भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आपके काम आ सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Children's Day SMS & Status in Hindi: बता दें कि हर साल 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू को भी समर्पित है। इस दिन उनका जन्म दिवस होता हैय़ ऐसे में पंडित नेहरू को बच्चे चाचा नेहरू के नाम से भी पुकारते थेय़ नेहरू को बच्चों से बेहद लगा था यही कारण है कि उनके जन्म दिवस पर चिल्ड्रंस डे मनाया जाता है।
ऐसे में यदि आप अपने बच्चों को प्यार भरे एसएमएस भेजना चाहते हैं तो आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप बच्चों को कौन से प्यार भरे कोट्स भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
बाल दिवस कोट्स इन हिंदी (Childrens Day SMS in Hindi)
- बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना!
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! - सबके मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों (पेरेंटिंग टिप्स) को हंसाते चाचा नेहरू,
दिल के भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। - वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई,
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे!
बाल दिवस की शुभकामनाएं। - दौड़ने दीजिए खुले मैदानों में,
इन नन्हें कदमों को
जिंदगी बहुत तेज भगाती है मित्र,
बचपन गुजर जाने के बाद!
बाल दिवस की बधाई। - ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी!
बाल दिवस की शुभकामनाएं। - दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन;
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
बाल दिवस की बधाई। - ना सुबह की खबर, ना शाम का ठिकाना
ना सुबह की खबर, ना शाम का ठिकाना,
थक हार कर स्कूल से घर आना,
खेल-खेल में बहुत कुछ सीख जाना
हैप्पी चिल्ड्रन डे! - आपके जीवन का हर दिन खुशियों और मुस्कान के साथ शुरू हो,
ठीक वैसे ही जैसे बचपन में शुरू हुआ था।
आपको बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। - आपका बचपन यूं ही बना रहे,
दिल में हर दिन रौनक बनी रहे,
चेहरे पर इस मैसेज को देख हमेशा मुस्कान बनी रहे।।
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे - बचपन है सुहावना,
यादें हैं नाजुक खिलौना,
इनको नहीं कभी खोना।।
हेप्पी चिल्ड्रन्स डे
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 13 November 2024 at 18:36 IST