अपडेटेड 13 November 2024 at 16:44 IST
Children's Day Shayari 2024: देश की प्रगति का तुम हो सहारा...! पढ़ें बाल दिवस पर 10 शायरी
Childrens Day Shayari 2024: बाल दिवस पर यदि आप शायरी सुनाना चाहते हैं तो यहां दी गई शायरी आपके काम आ सकती हैं। जानते हैं...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Children's Day Shayari 2024 in Hindi: अपने देश में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के रूप में भी मानते हैं। चूंकि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बेहद प्रेम करते थे और उनसे उन्हें ज्यादा लगाव था। इसी कारण इस दिन चिल्ड्रन्स डे मनाते हैं।
ऐसे में यदि आप अपने बच्चों को प्यार भरी शायरियां सुनना चाहते हैं तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप कौन सी शायरियां अपनों को सुना सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
बाल दिवस पर 10 शायरी (Shayari on Children's Day)
- पढ़- लिख कर बन जाओ तुम नवाब
जल्दी उठो और वक्त की समझो कीमत
नहीं आएगी कुछ काम साथियों की चुगली
केवल चलेगी दिमाग की गुगली
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे - माता-पिता हैं भगवान से ऊपर
टीचर है उनसे भी ऊपर
दोगे अपने गुरु को सम्मान
तो मिलेंगे अवसर बारम-बार
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे 2024 - दो दिन के हैं बचपन के पल
गुम हो जाएंगे चुटकियों में
ले लो इनका भरपूर आनंद
मत लो किसी भी बात का टेनशन
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे - वो बचपन के खिलौने बहुत याद आएंगे
जब हाथों में लैपटॉप थम जाएंगे
नहीं मिलेगा दोस्तों से मिलने का अवसर
गप-शप मार लो अभी मिलकर
नौकरी करनी पड़ेगी आगे चलकर
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे - न सुबह की खबर होती थी
न बचपन का होता काई ठिकाना था
स्कूल से थकहार आना था
फिर भी खेलने जाना था
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे - आज का दनि है बच्चों का
कोमल मन, सलोनो का
दो इन्हें प्यार का उपहार
मिलेगी खुशी अपरम पार
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे - देश की प्रगति का तुम हो सहारा
भविष्य संवारो तुम पढ़-लिख कर
आगे काम आएगी अच्छी शिक्षा
पूरी होगी मन की हर इच्छा
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे - एक बचपन का जमाना था
चारों ओर खुशियों का खजाना था
चांद पाने की होती थी खवाहिश
अब वक्त भी नहीं मिलता
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे - खेलें-कूदें और पढ़ाई करें,
नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ें।
चाचा का सपना साकार करें,
भारत का नाम रोशन करें। - चाचा नेहरू को सलाम
देते सुख शांति का पैगाम
याद आती हैं आपकी बातें
हमको बहलाती हैं आपकी यादें
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 13 November 2024 at 16:44 IST