अपडेटेड 29 March 2025 at 19:38 IST

Chaitra Navratri 2025 Wishes: मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन...! चैत्र नवरात्रि की 10 शुभकामनाएं

Chaitra Navratri 2025 Wishes: चैत्र नवरात्रि पर अपनों को यदि आप कुछ प्यार भरे कोट्स भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आपके काम आ सकते हैं...

 Navratri 2025
Chaitra Navratri 2025 Wishes: मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन...! चैत्र नवरात्रि की 10 शुभकामनाएं | Image: Freepik

Chaitra Navratri 2025 Wishes: इस साल नवरात्रि की शुरुआत 29 मार्च की शाम को हो रही है। लेकिन उदयातिथि के अनुसार 30 मार्च को नवरात्रि का पहला व्रत रखा जाएगा। ऐसे में इस दिन यदि आप माता रानी के भक्तों को कोट्स भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आपके बेहद काम आ सकते हैं।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि चैत्र नवरात्रि पर आप कौन से कोट्स अपनों को भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

चैत्र नवरात्रि की 10 शुभकामनाएं (Navratri Quotes in Hindi)

  1. मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
    इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
    खुशियां महके आपके घर-आंगन।
    हैप्पी चैत्र नवरात्रि
  2. दिव्य है मां की आंखों का नूर,
    संकटों को मां करती हैं दूर,
    मां की ये छवि निराली
    नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
    चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
  3. जगत पालनहार है मां
    मुक्ति का धाम है मां,
    हमारी भक्ति का आधार है मां
    सबकी रक्षा की अवतार है मां,
    चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
  4. सारा जहां है जिसकी शरण में,
    नमन है उस मां के चरण में।
    हम हैं उस मां के चरणों की धूल
    आओ चढ़ाएं मां को श्रद्धा के फूल।
    चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
  5. जय जय मां दुर्गा भवानी,
    संसार की हो तुम रक्षक महारानी।
    नव रूपों में तुम विराजो,
    हर संकट से हमको बचाओ।
    चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
  6. हे मां भगवती भटक जाऊं कभी,
    सही राह से तो मुझे सही रास्ता दिखा देना,
    इस दुनिया में मेरे जो भी हैं बिगड़े काम बना देना
    चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
  7. मां तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं
    चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं
    बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
    मां शेरावाली मुझे अपने दरबार बुला लेना।
    हैप्पी चैत्र नवरात्रि  
  8. मां करती सबका उद्धार है
    मां करती सबकी बेड़ा पार है,
    मां सबके कष्टों को हरती है,
    मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है।
    चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
  9. नव कल्पना नव ज्योत्सना नव शक्ति नव अराधना
    नवरात्र के पावन पर्व पर पूरी हो हर मनोकामना।
    चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
  10. सज रहा है मां का दरबार,
    सुनाई दे रही जयकार,
    नवरात्रि का ये पावन पर्व,
    मां दुर्गा करें सबका उद्धार।
    शुभ नवरात्रि!

ये भी पढ़ें - 29 मार्च: शाम 8:18 मिनट पर करें ये काम, चारों दिशाओं से बरसेगा अमृत

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 19:38 IST