Advertisement

अपडेटेड 2 August 2024 at 19:12 IST

Khooni Bawaseer: खूनी बवासीर को जड़ से खत्म कैसे करें? जान लें उपाय...

Which medicine is best to stop piles bleeding? खूनी बवासीर की समस्या को दूर करने में कुछ घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। जानते हैं उनके बारे में...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
khooni bawaseer ka ilaj
khooni bawaseer ka ilaj | Image: freepik

How to treat bloody piles at home? जब किसी व्यक्ति को खूनी बवासीर होती है तो उसके कारण उन्हें न केवल कई परेशानियां हो सकती हैं बल्कि जलन, खुजली, दर्द आदि समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि खूनी बवासीर के कारण व्यक्ति को बैठने में भी दिक्कत महसूस हो सकती है। ऐसे में इसे दूर करने में कुछ घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। 

अक्सर लोग पूछते हैं कि खूनी बवासीर का रामबाण इलाज क्या है? बवासीर से खून बहना कैसे बंद हो सकता है? बवासीर के मस्सों को जड़ से खत्म कैसे करें? आज का हमारा लेख इन्हीं प्रश्नों पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि खूनी बवासीर की समस्या को दूर करने में कौन से घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

खूनी बवासीर को कैसे खत्म करें? (khooni bawaseer ka ilaj)

  • एलोवेरा के इस्तेमाल से खूनी बवासीर की समस्या को दूर किया जा सकता है। बता दें कि एलोवेरा के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो न केवल सूजन को दूर कर सकते हैं बल्कि दर्द को दूर करने में भी उपयोगी हैं। ऐसे में एलोवेरा जेल को प्रभावित स्थान पर लगाएं। 
  • नारियल का तेल भी खूनी बवासीर की समस्या को दूर कर सकता है। बता दें कि नारियल के तेल के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो न केवल दर्द से राहत दिला सकते हैं बल्कि सूजन को दूर करने में उपयोगी हैं। ऐसे में आप नारियल के तेल को हल्का सा गुनगुना करें। अब रुई के माध्यम से प्रभावित स्थान पर लगाएं। 
  • बर्फ की सिकाई करने से भी खूनी बवासीर की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। ऐसे में आप बर्फ के पैक को प्रभावित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से न केवल दर्द की समस्या से राहत मिल सकती है बल्कि बर्फ के टुकड़े जलन और ब्लीडिंग को रोकने में भी आपके काम आ सकते हैं।

नोट - खूनी बवासीर की समस्या को दूर करने में कुछ घरेलू उपाय उपयोगी हैं। लेकिन यदि समस्या ज्यादा है और दिक्कत भी अधिक हो रही है तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें - पुरुष अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये 3 चीजें, बेहिसाब बढ़ेगी ताकत

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 19:12 IST