अपडेटेड 6 July 2024 at 11:21 IST

Black Coffee For Weight Loss: ब्लैक कॉफी पीने से पेट कम होता है क्या? जान लें सच्चाई

Black Coffee for weight loss: यदि वजन कम करने के लिए ब्लैक कॉफी का सेवन किया जाए तो यह आपके कितने काम आ सकता है, ये पता होना जरूरी है।

Black Coffee for weight loss
ब्लैक कॉफी पीने से पेट कम होता है क्या? | Image: freepik

Black Coffee for weight loss in Hindi: बता दें कि वजन कम करने के लिए लोग न जानें अपनी डाइट में किन-किन चीजों को जोड़ते हैं। आज हम बात कर रहे हैं ब्लैक कॉफी (Black Coffee benefits) की। ब्लैक कॉफी का इस्तेमाल सेहत के लिए बेहद उपयोगी होता है। लेकिन यदि वजन कम करने के लिए ब्लैक कॉफी का सेवन किया जाए तो यह आपके कितने काम आ सकता है, ये पता होना जरूरी है। 

आज हम आपको अपने आर्टिकल में बताएंगे कि ब्लैक कॉफी कैसे वजन कम कर सकता है। अगर आप अपना वजन कम करना (Weight Loss Tips) चाहते हैं और इसके बिना ब्लैक कॉफी ले रहे हैं तो जानें ऐसा करना कैसा...

ब्लैक कॉफी पीने से पेट कम होता है क्या? 

  • ब्लैक कॉफी के अंदर जरूरी पोषक तत्व जैसे - कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, विटामिन ए, पोटेशियम आदि मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं।
  • बता दें कि ब्लैक कॉफी के सेवन से व्यक्ति को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है। जिस व्यक्ति को भूख कम लगती है और वह बार-बार खाने से बचता है। बार-बार ना खाने के कारण व्यक्ति का वजन नियंत्रित रहता है। 

कैसे बनाएं ब्लैक कॉफी?

ब्लैक कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कप पानी को उबालें और उसमें कॉफी पाउडर मिक्स करें। अब जब ब्लैक कॉफी तैयार हो जाए तो उसका सेवन करें। इससे अलग एक दूसरा तरीका भी है। इसके लिए आप एक गिलास पानी को उबालें फिर उसमें कॉफी पाउडर मिलाएं अब उसमें कोको पाउडर के अलावा दालचीनी भी मिलाएं और छानकर उसका सेवन करें।

नोट - यदि आप वजन कम करने के लिए ब्लैक कॉफी का सेवन कर रहे हैं तो इस दौरान चीनी और दूध दोनों का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। इससे अलग ब्लैक कॉफी को खाली पेट भी ना लें। इससे चक्कर की समस्या हो सकती है या व्यक्ति को पाचन संबंधित समस्या हो सकती है।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Diet: बारिश में खाएंगे ये चीजें तो बढ़ जाएगा फंगल का खतरा, बदल लें डाइट

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 6 July 2024 at 11:18 IST