अपडेटेड 23 October 2025 at 08:19 IST
Bhai Dooj Time: भाई को तिलक करने का सुपर शुभ मुहूर्त जानें, बदल जाएगी भाई की किस्मत; चेक करें टाइमिंग
भाई दूज के अवसर पर जानें भाई को तिलक करने का सबसे शुभ मुहूर्त क्या है। भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई के लिए खास थाली तैयार करती हैं, जिसमें रोली, अक्षत, नारियल का गोला और मिठाई होती है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Bhai Dooj ka shubh muhurt kya hai: भाई दूज के त्योहार पर बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई दूज के दिन तिलक करने का मुहूर्त बहुत महत्वपूर्ण होता है और इस बार यह मुहूर्त सुबह 11 बजकर 43 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक रहेगा।
इस टाइम में कर सकते हैं भाई को तिलक
- दोपहर 1 बजकर 13 मिनट से 3 बजकर 28 मिनट तक
- दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से 2 बजकर 43 मिनट तक भी शुभ मुहूर्त रहेगा।
- शाम को गोधूली मुहूर्त 5 बजकर 43 मिनट से 6 बजकर 09 मिनट तक रहेगा।
भाई दूज पर भाई को ऐसे करें तिलक
भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई के लिए खास थाली तैयार करती हैं, जिसमें रोली, अक्षत, नारियल का गोला और मिठाई होती है। सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है, फिर घर के उत्तर-पूर्वी दिशा में चौक बनाया जाता है। इसके बाद भाई को लकड़ी के एक साफ पटरे पर बिठाकर उनका तिलक किया जाता है और फिर नारियल का गोला दिया जाता है। भाई को फूल, पान, सुपारी भी जी जाती है और उनकी आरती उतारी जाती है। इसके बाद मिठाई खाकर पूरा परिवार मुंह मिठा करता है।
भाई दूज की कथा
भाई दूज के इस त्योहार से संबंधित पौराणिक कथा के मुताबिक, भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध करके भाई दूज के दिन ही द्वारका वापिस लौटे थे। उनकी बहन सुभद्रा ने अपने भाई का स्वागत फल, फूल, मिठाई और दीयों को जलाकर किया था।
भाई दूज पर उपहार
भाई दूज पर बहनों को वस्त्र और आभूषण का उपहार देना अच्छा माना जाता है। इसके अलावा, सौंदर्य प्रसाधन या खुशबू वाली चीजों का उपहार भी दिया जा सकता है। चांदी का सिक्का या धन भी उपहार में दिया जा सकता है। लेकिन, भूल से भी काले रंग की चीजें बहनों को उपहार में नहीं देनी चाहिए। भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के प्यार और सम्मान का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा और सम्मान का वचन देते हैं।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 23 October 2025 at 08:19 IST