अपडेटेड 9 April 2025 at 14:29 IST

Summer Holiday: अप्रैल में ही गर्मी से हुआ बुरा हाल? परिवार के साथ घूम आइए ये 10 जगह, स्वर्ग जैसा होगा एहसास

Best Places In India For Summer Holidays: गर्मियों की छुट्टियों में आप गर्मी से बचने के लिए इन खूबसूरत हिल स्टेशन का रुख कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
hill stations
बेस्ट हिल स्टेशन | Image: Shutterstock

Summer Holiday: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। अब कुछ ही दिनों में स्कूली बच्चों के समर हॉलिडे (Summer Holiday) भी पड़ने वाले हैं। अगर आप दिल्ली जैसे शहर में रहते हैं तो गर्मियों के मौसम में धूप-पसीने और प्रदूषण के चलते आपका बुरा हाल हो जाएगा। ऐसे में आप बच्चों और परिवार या फिर अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं।

आइए जानते हैं कि इन समर हॉलिडे में आप दिल्ली से बाहर किन-किन जगहों को रुख कर सकते हैं। जो इस मौसम में आपको किसी जन्नत से कम नहीं लगेंगे। तो आइए जानते हैं इस बारे में।

गर्मियों की छुट्टियों के लिए बेस्ट हैं ये हिल स्टेशन (These hill stations are best for summer vacations)

ऋषिकेश (उत्तराखंड)

स्प्रीचुअल वाइब्स, रिवर राफ्टिंग और योग रिट्रीट के साथ एक शांतिपूर्ण वातावरण चाहिए तो आप ऋषिकेश का रुख कर सकते हैं। ये जगह दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए काफी अच्छी रहेगी।

Advertisement

नैनीताल (उत्तराखंड)

नैनीताल अपनी खूबसूरत नैनी झील, बोटिंग और सुंदर दृश्यों के लिए जाना जाता है। यहां आप नैना देवी मंदिर और टिफिन टॉप की सैर करते हुए परिवार के साथ समय बिता सकते हैं।

Advertisement

लेह-लद्दाख

लेह-लद्दाख ऊंचाई वाले खूबसूरत दृश्य और तिब्बती संस्कृति वाला एक अनूठा हिल स्टेशन है। यहां आप परिवार के साथ पैंगोंग झील और नुब्रा घाटी की सैर कर सकते हैं।

शिमला (हिमाचल प्रदेश)

शिमला अपने ठंडे मौसम, सुंदर दृश्यों और आकर्षक मॉल रोड के लिए जाना जाता है। परिवार के साथ घूमने और हिल स्टेशन के माहौल का आनंद लेने के लिए यह जगह बेहतरीन है।

मनाली (हिमाचल प्रदेश)

मनाली, पैराग्लाइडिंग और सोलंग वैली की सैर जैसी गतिविधियों के साथ रोमांच और प्रकृति का अनुभव कराता है। पहाड़ों में परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह जगह बेहद खूबसूरत जगह है।

कूर्ग (कर्नाटक)

कर्नाटक का कूर्ग अपने हरे-भरे कॉफी बागानों और खूबसूरत झरनों के लिए मशहूर है। यहां आप एबी फॉल्स और डुबारे एलीफेंट कैंप आदि का मजा ले सकते हैं।

ऊटी (तमिलनाडु)

ऊटी हरे-भरे बगीचों, ऊटी झील और नीलगिरी माउंटेन रेलवे वाला एक शांत हिल स्टेशन है। यहां आप अपने परिवार के साथ बोटिंग और दर्शनीय स्थलों की सैर का आनंद उठा सकते हैं।

मुन्नार (केरल)

चाय के बागानों, एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान और हरे-भरे परिदृश्यों के लिए मशहूर मुन्नार एक बेहतरीन हिल स्टेशन का ऑप्शन है। प्रकृति प्रेमियों और पारिवारिक सैर-सपाटे के लिए ये जगह काफी फेमस है।

दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)

दार्जिलिंग में आप अपने परिवार के साथ कंचनजंगा और प्रसिद्ध टॉय ट्रेन के लुभावने दृश्यों का अनुभव कर सकते हैं। यहां आपको पीस पैगोडा और स्थानीय चाय बागानों की खूबसूरती देखने को मिलेगी।

एलेप्पी (केरल)

एलेप्पी में हाउसबोट क्रूज़ के साथ केरल के बैकवाटर का अनुभव करें। यहां आप गर्मियों में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जा सकते है।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: फिर बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, कहीं महंगा तो कहीं सस्ता हुआ फ्यूल रेट

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 9 April 2025 at 14:29 IST