अपडेटेड 14 August 2023 at 11:56 IST
Best Picnic Spot In Delhi: दिल्ली में पिकनिक के लिए बेस्ट हैं ये जगह, वीकेंड पर बिता सकते हैं अच्छा वक्त
Best Picnic Spot In Delhi: दिल्ली में वीकेंड पर घर बैठे बोर होने से अच्छा है कि आप यहां के कुछ फेमस पिकनिक स्पॉट पर फैमिली या फ्रेंड्स के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Best Picnic Spot In Delhi : वीकेंड पर घर में बैठे रहना भला किसे पसंद होता है? अगर आप भी वीकेंड पर घर बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं तो आप पिकनिक के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं। दिल्ली में कई ऐसी जगह हैं जो पिकनिक के लिहाज से एकदम बेस्ट हैं। इन जगहों पर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ जा सकते हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- दिल्ली में घूमने-फिरने की टॉप जगह
- वीकेंड के लिए बेस्ट है ये पिकनिक स्पॉट
- फैमिली, फ्रेंड्स के साथ स्पेंड करें टाइम
अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और अगर आप दिल्ली से हैं तो अब आपको वीकेंड पर बोर होने की कोई जरूरत नहीं है। आप अपनी फैमिली या दोस्त के साथ दिल्ली के कुछ ऐसे पिकनिक स्पॉट्स का रुख कर सकते हैं, जो खूबसूरत तो हैं ही लेकिन यहां जाकर आपको सुकून भी मिलेगा। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन पिकनिक स्पॉट्स के बारे में...
हौज खास
Advertisement
आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ हौज खास जा सकते हैं। हौज खास दिल्ली की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां आपको ऐतिहासिक इमारत के साथ पानी की झील और हरे-भरे पेड़-पौधे देखने को मिलेंगे। ये जगह पिकनिक मनाने के लिए एकदम परपेक्ट है। इस जगह की खास बात यह भी है कि यहां आपको कई सारे अच्छे कैफे-रेस्तरां मिल जाएंगे।
सुंदर नर्सरी
Advertisement
पिकनिक के लिए सुंदर नर्सरी एकदम बेस्ट जगह है। यहां आप पानी की झील के साथ-साथ खूबसूरत फूलों को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां लोग अक्सर पिकनिक मनाने जाते हैं, लोग यहां केरिओके पर गाने गाते हैं, झूला झूलते हैं। इस जगह एक बार जरूर पिकनिक मनाने जाएं।
लोधी गार्डन
लोधी गार्डन में आप शांति से झील के पास बैठ सकते हैं और पेड़ों की छाया में वक्त बिता सकते हैं। दिल्लीवालों के लिए ये बेस्ट पिकनिक स्पॉट की लिस्ट में टॉप पर है। यहां का गार्डन खूबसूरत फूल और पौधों से भरा हुआ है। दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है।
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज
दिल्ली के सईद-उल-अजायब में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज घूमने-फिरने की बेस्ट लोकेशन में शामिल है। यहां आप फैमिली, फ्रेंड्स या अपने स्पेशल वन के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए आ सकते हैं। यहां पास ही एक चंपा गली भी है। अगर आप गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज की तरफ आएं तो चंपा गली जरूर जाएं। आप यहां वीकेंड पर आने का प्लान बना सकते हैं।
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 14 August 2023 at 11:55 IST