अपडेटेड 10 July 2024 at 15:28 IST

Hair Mask For Split Ends: दो मुंहे बालों से मिलेगी छुट्टी, एलोवेरा जेल में मिलाकर लगाएं ये तेल

How to remove split ends at home with out cutting: यदि आप अपने बालों में यहां दिए गए पैक का इस्तेमाल करते हैं तो दो मुंहे बालों से राहत मिल सकती है। जानते हैं..

split ends
दो मुंहे बालों की अब होगी छुट्टी | Image: Freepik

Which hair treatment is best for split ends?: दो मुंहे बालों की समस्या लोगों को परेशान कर सकती है। ऐसे में ये लोग समस्या को दूर करने के लिए ट्रीमिंग का सहारा लेते हैं या अपने बाल कटवा लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि यदि इस लेख में दिए गए दो पैक बालों पर लगाए जाएं तो ऐसा करने से दो मुंहे बालों की समस्या से राहत मिल सकती है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि दो मुंहे बालों को दूर करने के लिए कौन से हेयर पैक (Hair Pack in hindi) आप अपने बालों में लगा सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...

दो मुंहे बालों के लिए हेयर पैक

  • पहला पैक - दो मुंहे बालों को सही करने के लिए आपके पास एलोवेरा जेल और कैस्टर ऑयल का होना बेहद जरूरी है। अब आप एक कटोरी में तीन चम्मच ऐलोवेरा जेल और डेढ़ चम्मच कैस्टर ऑयल को मिलाएं। अब बने मिश्रण को अच्छे से मिलाकर 30 मिनट के लिए अपने बालों पर लगाएं। जब मिश्रण बालों में लग जाए तो आप माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो लें। आप इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं। 
  • दूसरा पैक - केले के इस्तेमाल से भी दो मुंहे बालों की समस्या से राहत मिल सकती है। इसके लिए आपके साथ नींबू का रस, गुलाब जल और केले का होना बेहद जरूरी है। अब आप अच्छे से इन चारों को मिक्स करें और बने मिश्रण को 30 मिनट के लिए अपने बालों पर लगाएं। उसके बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। ऐसा करने से दो मुंहे बालों की समस्या से राहत मिल सकती है। 

नोट - वहां दिए गए पॉइंट्स बताते हैं कि दो मुंहे बालों के लिए कुछ हेयर पैक्स आपके काम आ सकते हैं। लेकिन यदि आपके बालों से जुड़ी कोई अन्य समस्या है तो इनका इस्तेमाल अपनी बालों पर करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

ये भी पढ़ें - Cooking Tips: अक्सर लोग कुकिंग के वक्त करते हैं ये गलतियां, ऐसे करें ठीक

Advertisement

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 10 July 2024 at 15:28 IST