Published 14:31 IST, September 1st 2024
Nabhi: नाभि में खुजली क्यों होती है? समय रहते जान लें कारण...
Why is my belly button ring so itchy? क्या आपको भी नाभि के आसपास खुजली महसूस हो रही है? अगर हां, तो जानेंगे खुजली के कारणों के बारे में...
Why is my belly so itchy? पुराने जमाने में नाभि का इस्तेमाल कई समस्याओं को दूर करने में किया जाता था। नाभि के अंदर यदि तेल की कुछ बंदे डाली जाएं तो ये न केवल त्वचा को ताजा रखती थी बल्कि ऐसा करने से त्वचा से संबंधित समस्याएं भी दूर होती थीं। लेकिन कभी-कभी आपने नाभि में खुजली महसूस की होगी और यह खुजली व्यक्ति की नाभि के आसपास रैशेज की समस्या भी पैदा करवा देती है। ऐसे में व्यक्ति को पता होना चाहिए की नाभि में खुजली की समस्या क्यों होती है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि व्यक्ति को नाभि के आसपास खुजली क्यों होती है। पढ़ते हैं आगे…
नाभि में खुजली होने के कारण (Belly Itching causes in Hindi)
- बता दें कि जब नाभि में बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाता है तब व्यक्ति को खुजली की समस्या हो जाती है। ऐसा तब होता है जब नाभि की सफाई अच्छे से नहीं होती या नाभि के आसपास डेड स्किन सेल्स जमने लगते हैं तो इसके कारण व्यक्ति को बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाता है और नाभि में खुजली की समस्या हो जाती है।
- जब व्यक्ति टाइट कपड़ा पहनता है या ज्यादा पसीना आता है और वह पसीना नाभि में जमने लगता है तो इसके कारण भी नाभि में खुजली हो सकती है। ऐसे में अपने नाभि को समय-समय पर साफ करना जरूरी है।
- जब व्यक्ति को यीस्ट इंफेक्शन हो जाता है तब भी नाभि में खुजली की समस्या हो सकती है। बता दें कि यीस्ट इन्फेक्शन त्वचा के डार्क एरिया में होता है नाभि भी हमारे डार्क एरिया में आती है। ऐसे में यह समस्या होने पर यीस्ट इन्फेक्शन का इलाज करवाएं।
- आजकल लोग अपनी नाभि को सुंदर बनाने के लिए कई ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते हैं या कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। बता दें, इसके कारण एलर्जी या इंफेक्शन हो जाता है जो नाभि में बदबू या इंफेक्शन पैदा कर सकता है, जिसके कारण व्यक्ति को खुजली की समस्या हो जाती है। ऐसे में नाभि पर किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट या ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाने से बचें।
ये भी पढ़ें - पेट की चर्बी कम करने के लिए कौन-सी कॉफी सबसे अच्छी है?
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 14:31 IST, September 1st 2024