अपडेटेड 19 July 2023 at 18:38 IST
Bel Patra: सावन में घर ला रहे हैं बेलपत्र का पौधा, तो इन बातों का रखें खास ख्याल
सावन महीने में बेलपत्र को लाना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे घर लाने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है। नहीं तो चलिए आज इसी के बारे में जानते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Bel Patra Ghar Lane Ke Niyam: सावन में पूरे माह लोग शिव भक्ति में डूबे रहते हैं। पूजा-पाठ व्रत करते हैं और शिव जी को प्रसन्न करने के लिए उनका प्रिय बेल पत्र उन्हें चढ़ाते हैं। इसके साथ ही इससे जुड़े उपाय भी करते हैं, जिसमें से एक बेलपत्र का पौधा घर लाना भी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेलपत्र का पौधा घर लाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बेल पत्र का पौधा लगाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
बेल पत्र का पौधा लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- क्या आप जानते हैं कि बेलपत्र (Bel Patra) का पौधा रेतीली या पथरीली मिट्टी में उगता है। बता दें कि इसे लगाने के लिए आपको रेतीली मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहिए और इसी मिट्टी में बेलपत्र के बीच को गाड़ना चाहिए।
- बेल पत्र का पौधा काफी तेजी से बढ़ता है इसलिए जब भी आप बेलपत्र को गमले में लगाएं तो इसके लिए बड़े साइज का गमला लें।
- बेलपत्र के पौधे को पानी की ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में जब भी ये पौधा लगाएं तो उसे सही मात्रा में पानी देना न भूलें।
- बेलपत्र का (Bel Patra) पौधा हमेशा धूप में रखना चाहिए ये उसे हरा-भरा रखने में मदद करता है।
- कीड़ों से बचाने के लिए इसके पत्तों पर नीलगिरी, नीम या साइट्रेस तेल का छिड़काव करें।
- क्या आप जानते हैं कि बेल पत्र कई पोषक तत्वों से भी भरपूर होता हैं। दरअसल, इसमें विटामिन ए, सी, कैल्शियम, पोटेसियम, फाइबर और बी6, बी12, बी1 होते हैं।
यह भी पढ़ें... Malmas 2023: मलमास में भगवान विष्णु के साथ क्यों की जाती है तुलसी जी की पूजा, जानें इसके फायदे
सावन के पहले सोमवार पर हर कोई शिव बाबा को खुश करने के लिए विधिवत उनकी पूजा अर्चना कर रहा है। वैसे तो भोलेनाथ की पूजा करने के कई विधान हैं, लेकिन अगर उन्हें सिर्फ उनका प्रिय बेल पत्र भी अर्पित कर दिया जाए तो वो काफी प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में अगर सावन के पावन मौके पर बेल पत्र को घर में रखा जाए तो ये और भी ज्यादा शुभ माना जाता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 19 July 2023 at 18:37 IST