अपडेटेड 20 January 2024 at 11:02 IST

Winter Beauty Care: सर्दियों में चाहिए खिली-खिली त्वचा? इस तरह करें स्किन की देखभाल, चमक उठेगा चेहरा

Winter Beauty Care: अगर सर्दियों में आपकी स्किन ड्राई होकर डल हो गई है तो आपको यहां दिए गए कुछ टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Dry Skin Care
विंटर स्किन केयर टिप्स | Image: Pexels

Winter Beauty Care Tips: विंटर सीजन में अक्सर आपने देखा होगा कि चेहरे की स्किन बहुत ज्यादा ड्राई और डल हो जाती है। इसका कारण सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवाएं हैं। सर्द हवाएं स्किन की नमी छीनकर उसे रूखा और बेजान बना देती है। हालांकि अगर सर्दियों में अच्छी तरह से स्किन की देखभाल की जाए तो आपकी स्किन पर इस मौसम में बेशुमार ग्लो आ सकता है।

जी हां, अगर आप सर्दियों के मौसम में सही तरह से स्किन की देखभाल करते हैं तो आपकी स्किन कभी ड्राई नहीं होगी। इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ स्किन केयर टिप्स को नोट कर लें जिन्हें विंटर सीजन में आपको सख्ती से फॉलो करना है। चलिए जान लेते हैं इन खास स्किन केयर टिप्स के बारे में।

सर्दियों के लिए स्किन केयर टिप्स

सर्द हवाओं से बचें

सबसे पहले सर्दियों के मौसम में आपको सर्द हवाओं के संपर्क में आने से बचना है। आप इस मौसम में हाथ-पैर भले ही कवर कर लें लेकिन आपका चेहरा हमेशा खुला रहते है। ऐसे में आपको चेहरे पर मॉइस्चराइजर की एक मोटी लेयर लगाकर चेहरे को सूती कपड़े से कवर करके ही बाहर निकलना चाहिए। ताकि स्किन ठंडी हवाओं के सीधे संपर्क में आने से बची रहे।

Advertisement

न करें गर्म पानी का इस्‍तेमाल

सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग गर्म पानी से चेहरा धोते हैं जो कि बिल्कुल गलत है। गर्म पानी के कारण स्किन डिहाइड्रेटेड होकर ड्राई हो जाती है। इसलिए इस मौसम में नॉर्मल टेम्परेचर के पानी से ही फेस वॉश करें।

Advertisement

रात में लगाएं ये चीजें

अगर आप चाहते हैं कि सर्दियों के मौसम में भी आपकी स्किन खूब ग्लो करे तो आपको रात को सोते समय स्किन पर मॉइस्चराइजर के अलावा नारियल या बादाम का तेल लगाकर चेहरे की मसाज करनी चाहिए। इससे आपकी स्किन अंदर से हेल्दी होने के साथ-साथ बाहर से ग्लो करेगी।

मॉइस्चराइजर है जरूरी

सर्दियों में स्किन पर कोई भी मॉइस्चराजर न लगाएं। दरअसल, आपको इस मौसम में अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो आपको ऑयल बेस्ड मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए और अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

सनस्क्रीन जरूर करें अप्लाई

ठंड के मौसम में जो कोहरा होता है उसमें यूवीबी रेज होती हैं, जो स्किन की ऊपरी सतह को बुरी तरह से डैमेज कर देती है। जिससे स्किन पर टैनिंग होने लगती है। लिहाजा इस मौसम में सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल न भूलें। 

ये भी पढ़ें : सर्दियों में खाना है कुछ हेल्दी और टेस्टी तो इन ब्रेकफास्ट ऑप्शन से करें दिन की शुरुआत

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 January 2024 at 10:52 IST